एमओयू के अंतर्गत फैकल्टी एक्सचेंज कार्यक्रम संपन्न

बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी से प्रो. दानेश्वर साहू एवं प्रो. हुकेश मार्कण्डेय सर का आगमन हुआ।
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा कन्या महाविद्यालय के साथ सीमित अवधि के लिए फैकल्टी आदान प्रदान का अनुबंध प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार पाठक एवं कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अनीता राजपुरिया के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। यह अनुबंध कार्यक्रम बी. कॉम द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं से संबंधित था। इस एमओयू के अंतर्गत आज कन्या महाविद्यालय से आए हुए प्रो. दानेश्वर साहू ने बताया कि हम कोई भी कार्य जब करते है तो हमें समय पूर्व ही पूरी तैयारी करना चाहिए। क्योंकि पूर्व तैयारी के साथ किया गया कार्य निश्चित ही हमें सफलता दिलाता है। किसी भी सरकारी जॉब के लिए कम से कम स्नातक की आवश्यकता होती है। जबकि महाविद्यालय में प्रोफेसर बनने के लिए कम से कम स्नातकोत्तर की आवश्यकता होती है। आपने बताया कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य का निर्धारण करना आवश्यक होता है। कहा कि बी कॉम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के परीक्षा का टाइम टेबल भी आ गया है। प्रतिदिन पढ़ने के लिए एक टाइम टेबल बना लीजिए। और सभी पूरे तन मन से पढ़ाई में जुड़ जाए। ताकि सफलता मिल सके।प्रो. हुकेश मार्कण्डेय ने कहा कि परीक्षा की तैयारी मजबूरी समझकर नहीं बल्कि जरूरी समझकर करे। सकारात्मक सोच और नई ऊर्जा के साथ अच्छी तैयारी में लग जाए। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रो. कुशल चोपड़ा द्वारा किया गया।कार्यक्रम में प्रो. अमरसिंह साहू, प्रो. निरंजन कुमार, प्रो. भीखम साहू, प्रो. दानेश्वर साहू, प्रो. हुकेश मार्कण्डेय, प्रो. कुशल चोपड़ा, प्रो. भीषम साहू, डॉ. कामिनी सिन्हा, डॉ. अभिषेक मिश्रा सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।