जाति प्रमाण पत्र में निगम की अड़ेंगेबाजी से छात्र छात्राओं, अभ्यर्थियों का शैक्षणिक कार्य व भविष्य अधर में-रामू रोहरा
निगम सामान्य सभा की बैठक समय से नहीं होने से जातिप्रमाण पत्र निर्माण का प्रस्ताव अटका
धमतरी.नगर निगम की उदासीनता के चलते छात्र छात्राओं एवं होनहार अभ्यर्थियों का शैक्षणिक कार्य व भविष्य अधर में लटक गया है.ऐसे में छात्र छात्राओं की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए निगम के सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों को गंभीरता दिखानी चाहिए ऐसे जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता तो युवा आंदोलन को मजबूर हो सकते हैं और निगम की लापरवाही व कुम्भकर्णीय नींद के खिलाफ भाजपा युवाओ के साथ हमेशा खड़ी है.
उक्त बातें भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा ने कही.श्री रोहरा ने आगे कहा कि कांग्रेस शासित नगर निगम धमतरी में सामान्य सभा की बैठक हुए कई महीने बीत गए है.समय पर महापौर द्वारा सामान्य सभा की बैठक आहूत नहीं किया जाता हर बार अपनी नाकामियों को छुपाने महापौर व उनकी टीम द्वारा बैठक को टाला जाता है जिससे जनहित के कार्य अटके रहते है वर्तमान में भी कई महीनो से छात्र छात्राओ के लिए अत्यंत आवश्यक जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य अटका हुआ है.जाति प्रमाण पत्र के आभाव में विद्यार्थियों का स्कूलों में एडमिशन एवं अन्य शिक्षकीय कार्य प्रभावित हो रहा है.इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों जो कि विभिन्न शासकीय भर्ती में अपना भविष्य गढ़ने जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं प्रमाण पत्र के आभाव में भविष्य अधर में लटक सकता है.ऐसे में निगम के सत्ताधारियो को गम्भीरता दिखानी चाहिए.बता दे कि जाति प्रमाण पत्र निर्माण हेतु प्रस्ताव निगम सामान्य सभा में ही पारित किया जाता है ऐसे में सामान्य सभा की बैठक में देरी व महापौर एवं उनकी एमआईसी की लापरवाही का खामयाजा जनता को भुगतना पड़ सकता है.रामू रोहरा ने आगे कहा कि जब से निगम में कांग्रेस काबिज हुई है तब से शहरवासियों को विकास तो दुर बुनियादी सुविधाएं भी ठीक से नसीब नहीं हो पा रही है.कई भ्रष्टाचार निगम की छवि को ख़राब कर चुके है.पूर्व में कई सामान खरीदी के दौरान कई गुना अधिक कीमत में समान खरीद कर भ्रष्टाचार किया गया है.निगम कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल पाता स्वच्छता का बुरा हाल है निकासी व्यवस्था बदहाल है महापौर पूरी तरह नाकाम साबित हुए है.