यशंवत देवान ने कलेक्टर से भेंटकर जताया पेंशनर एसोसिएशन की ओर से आभार

धमतरी । यशंवत देवान पेंशनर्स एसोसियेशन छ.ग. ने कहा कि कलेक्टर नम्रता गांधी के सोच के परिणाम स्वरुप जल का संरक्षण पर जल जगार अभियान चलाया गया जिसे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित होकर धमतरी का नाम पूरे देश में हुआ। यशंवत देवान ने बताया कि जिला धमतरी में प्रतिमाह रिटायर हो रहे अधिकारी कर्मचारियों कों रिटायरमेंट दिवस ही पेंशन अदायगी आदेश आर्थिक स्वत्वों का भुगतान सहित सम्मानित कर वर्षों सेवा के लिए धन्यवाद दिया जा रहा है। जबकि पूर्व में विडम्बना थी की सेवानिवृति के वर्षों बाद भी पी.पी.ओ. जारी नही होता था दुर्भाग्य तो यह था की धमतरी जिला के कलेक्टर पद पर रिटायर आई.ए.एस. को 09 वर्षों बाद पेंशन मिलना प्रांरभ हो पाया क्योकि रिटायरमेंट के बाद विभाग शासन सुधि नही लेता। कलेक्टर को जिला धमतरी के पेंशनरों ने धन्यवाद दिया है।
