राज्य व केन्द्र में है भाजपा की सरकार अवरुद्ध नहीं होगा विकास का कोई कार्य – विजय मोटवानी
रिकार्ड मतों से जीत के बाद वार्डवासियों से आशीर्वाद लेकर आमापारा वार्ड पार्षद जता रहे आभार

धमतरी। नगरीय निकाय चुनाव के तहत धमतरी नगर निगम अन्तर्गत आमापारा वार्ड में भाजपा प्रत्याशी विजय मोटवानी ने रिकार्ड 707 मतो से जीत दर्ज किया है। जिसके पश्चात वे वार्डवासियों से आशीर्वाद लेकर उन्हें भरपूर समर्थन देने के प्रति कृतज्ञता व आभार जता रहे है। ज्ञात हो कि विजय मोटवानी लगातार दूसरी बार आमापार वार्ड से पार्षद निर्वाचित हुए है। दूसरी बार भी वार्डवासियों ने उन्हें रिकार्ड मतों से उन्हें जीताया है। श्री मोटवानी ने चर्चा के दौरान कहा कि यह जीत उनकी नहीं बल्कि समस्त आमापारा वासियों की जीत है। जनता ने जिन उम्मीदों के साथ उन्हें पार्षद चुना है उस पर पहले की तरह ही खरा उतरने शत-प्रतिशत प्रयास करेंगे। श्री मोटवानी ने आगे कहा कि राज्य व केन्द्र में भाजपा की सरकार है। अब नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को जीत दिलाकर ट्रिपल इंजन की सरकार मतदाताओं ने बनाया है विकास का पहिया अब और तेजी से घूमेगा। भाजपा की सरकार में विकास के कोई भी कार्य अवरुद्ध नहीं होंगे। आमापारा वार्ड के साथ ही धमतरी शहर विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर होगा। महापौर रामू रोहरा के नेतृत्व में धमतरी में विकास के नये आयाम स्थापित किये जाएंगे। उन्होने एक बार फिर भरपूर समर्थन के लिए आमापारा वार्डवासियों का आभार जाताया है।
जल भराव से आमापारावासी नहीं होगें परेशान, भरेगा मकई तालाब
हल्की बारिश में ही आमापारा वार्ड की सड़कों में कमर तक पानी भर जाता है। पानी के उतरते तक 3 से 4 घंटे लग जाते हैं। लगातार बारिश के बाद तो स्थिति और भयावह हो जाती है। कई दिनों तक मार्ग अवरूद्ध हो जाता है। आमापारा वार्ड के पार्षद विजय मोटवानी ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए शासन प्रशासन, निगम को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद जिला कलेक्टर, निगम आयुक्त, महापौर और अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्पॉट निरीक्षण कर शासन को अंडर ग्राउंड नाली बनाने का प्रस्ताव भेजा जिस पर शासन स्वीकृति ने दे दी। अब बारिश का साफ पानी नजदीक के मकई तालाब में जाएगा। श्री मोटवानी ने बताया कि आमापारा वार्ड में जलभराव की स्थिति पिछले 50-60 साल से थी, लेकिन किसी ने भी इस क्षेत्र में कार्य नहीं किया। वार्डवासी व राहगीरों की मांग पर उन्होंने पहल की जिस पर शासन ने आमापारा वार्ड से आमापारा चौक, यतीमखाना, मंगल भवन गली, अरिहंत मेटल तक 50 लाख की लागत से ओपन नाली निर्माण की स्वीकृति दी जिसका निर्माण कार्य जारी है। इसी तरह अरिहंत मेटल से घड़ी चौक, मकई गार्डन तक अंडर रग्राउंड नाली का निर्माण 13 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है। निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है। तालाब के पास ड्रेनेज सिस्टम में स्लूज सिस्टम बनाया जाएगा, जिससे साफ पानी तालाब में जाएगा। श्री मोटवानी के इस प्रयास से अब आमापारा वासी जल भराव से परेशान नही होंगे। साथ ही मकई तालाब भी भर पायेगा।
