Uncategorized
शांति समिति की बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर ने की शांति सौहाद्रता के साथ पर्व मनाने की अपील

कुरूद नगर में होली महोत्सव 2025 को लेकर प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक पुलिस थाना परिसर में संपन्न हुआ. बैठक में नगर के प्रथम नागरिक होने के नाते ज्योति भानु चन्द्राकर, अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद ने प्रशासन एवं गणमान्य नागरिकों से कुरूद की सुरक्षा, शांति और सद्भाव क़ायम रखने के लिए अपील की , होली के रंग अपनों के संग कुरूद में मनाने के उद्देश्य से नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सहित परिषद के समस्त साथीगण सम्मिलित हुए साथ ही गणमान्य नागरिकगण, व्यापारियों, ग्रामीणजन, मिडिया के सदस्यगण भी विभिन्न सुझावों के माध्यम से नगर में होली के त्योहार आपसी प्रेम और सौहार्द से मानाने का निर्णय लिया गया, प्रशासन की ओर से एसडीओपी तहसीलदार पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारीगण सम्मिलित हुए.