होली की पूर्व संध्या कुरुद में हुआ हास्य कवि सम्मेलन (रसरंग) होली महोत्सव का आयोजन
कवि पद्म श्री डा. सुरेन्द्र दुबे, सुदीप भोला, प्रख्यात मिश्रा ने काव्य के रंगो में किया क्षेत्रवासियो को सराबोर

अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर ,नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ,जनपद अध्यक्ष गितेशेवरी साहू
कुरूद में परंपरा अनुसार लगातार 20 वर्षो से वन्देमातरम परिवार द्वारा कुरूद मे होली के पूर्व संध्या को हास्य कवि सम्मेलन (रसरंग) होली महोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.जिसमे कविगण पद्म श्री डा. सुरेन्द्र दुबे छत्तीसगढ़, सुदीप भोला दिल्ली, प्रख्यात मिश्रा लखनऊ यु.पी.ने हास्य कविताओं के माध्यम से कुरूद के ऐतिहासिक कवि सम्मेलन होली महोत्सव मे सम्मिलित होकर रंगो के त्यौहार को हास्य रंगीन किये.इस गरिमामयी आनंद रस से सराबोर आयोजन मे हज़ारों की संख्या मे दर्शकों ने खूब आनंद लिया, कवि सुरेन्द्र दुबे का अनोखा और नये अंदाज़ अब तक के सबसे अच्छा कविता पठन किये, दिल्ली के कवि सुदीप भोला ने 20 वर्षों से हो रहे कवि सम्मेलन का तारीफ़ करते हुए बहुत ही अच्छे कविता का पाठन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, लखनऊ यु.पी. से आये कवि प्रख्यात मिश्रा वीर रस के माध्यम से अपने ओजस्वी अंदाज़ मे कविता पठन कर दर्शकों को वीरता का भाव जागृत कर होली के रंग कुरूद के संग, रंगोत्सव के त्यौहार को खुब रंगीन किये.इस गरिमामयी कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे संस्था के संरक्षक कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर , अध्यक्षता- कुरूद नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर , विशिष्ट अतिथियों मे गितेशेवरी साहू जनपद अध्यक्ष कुरूद, निरंजन सिन्हा पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद, एल.पी. गोस्वामी मानस मर्मज्ञ, अनिल चन्द्राकर संरक्षक राईस मिल एसोसिएशन, गौकरण साहू जिला पंचायत उपाध्यक्ष, बीरेन्द्र साहू, जनपद अध्यक्ष मगरलोड, खिलेश साहू, जनपद उपाध्यक्ष मगरलोड, भाजपा मंडल अध्यक्षगण कृष्णकांत साहू, लोकेश साहू , वरिष्ठ भाजपा नेतागण मालकराम साहू , मोहन अग्रवाल , त्रिलोकचंद जैन , होरीलाल साहू , पुस्पेन्द्र साहू , लोकेश्वर सिन्हा , जनपद सदस्य राजेश साहू एवं वन्देमातरम परिवार के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर के गरिमामयी आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ.संरक्षक अजय चन्द्राकर ने मंच से नगर सहित क्षेत्रवासियों को होली की बधाई देते हुए कहा कुरूद के सांस्कृतिक परंपरा सदैव विस्तृत होते रहेगा, कुरूद क्षेत्र विकास कार्यों से लेकर हर क्षेत्र मे सदैव अग्रणी रहा है, कार्यकम का स्वागत भाषण करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने नगर-क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा अनवरत 20 वर्षों से कुरूद के सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए होली महोत्सव का यह अद्भुत आयोजन अजय चन्द्राकर के मार्गदर्शन में नगर, क्षेत्र और जिले का पहचान बन गया है, कार्यक्रम के आभार व्यक्त करते हुए वन्देमातरम परिवार के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर ने समस्त अतिथियों एवं कवियों का अभिनंदन करते हुए कहा आप सबके आशीर्वाद से आयोजन का यह 20 वर्ष है बहुत जल्द रजत जयंती वर्ष की ओर हम लोग अग्रसर हो रहे है, कुरूद मे सभी सांस्कृतिक-धार्मिक कार्यक्रम अविष्मरणीय रहा है, यहां के सांस्कृतिक विरासत बहुत मजबुत है, संस्था के संरक्षक अजय चन्द्राकर के संरक्षण मे लगातार 20 वर्षों से यह आयोजन होते आ रहा है, रजत जयंती का आयोजन और भी अविस्मरणीय रहेगा, आप सबको होली की हार्दिक बधाइयाँ, कविगणों सहित समस्त अतिथियों, मिडिया, कुरूद नगर- क्षेत्र के दर्शकों का वन्देमातरम परिवार की ओर से आभार व्यक्त करते है.कार्यक्रम का संचालन प्रभात बैस ने किया, इस अवसर पर वन्देमातरम परिवार की ओर से तीनों कवियों का स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया, कार्यक्रम मे वन्देमातरम परिवार के सभी सदस्यगण एवं नगर-क्षेत्र के हज़ारों नागरिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कुरूद कवि सम्मेलन रसरंग होली महोत्सव का परंपरागत आयोजन संपन्न हुआ.
