एमआईसी की पहली बैठक : महापौर रामू रोहरा ने सभापति, आयुक्त व सभी सदस्यों से की शहर विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
निगम बजट, हाईटेक बस स्टैण्ड, नालंदा परिसर, ऑडोटोरियम, एमपी थियेटर, चौपाटी निर्माण सहित अन्य विकास कार्यो के स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

धमतरी । नगर पालिक निगम, धमतरी में आज महापौर रामू रोहरा ने एम.आई.सी. की बैठक ली। जिसमें विभिन्न एजेण्डो पर चर्चा हुई। जिसमें नगर पालिक निगम धमतरी के वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुमानित बजट एवं वर्ष 2024-25 के पुनरीक्षित बजट की अनुशंसा हेतु विचार, ग्राम अर्जुनी धमतरी में हाईटक बस स्टेण्ड निर्माण कार्य हेतु राशि 1792.64 लाख की प्रस्तावित कार्य योजना स्वीकृति एवं अनुदान हेतु शासन को प्रेषित किये जाने बाबत विचार, पोष्ट ऑफिस वार्ड में नागरिक सहकारी बैंक के पीछे स्थित रिक्त नजूल भूमि में नालंदा परिसर निर्माण कार्य हेतु राशि 500 लाख रु. की प्रस्तावित कार्य योजना स्वीकृति, सिहावा रोड धमतरी स्थित निर्माणाधीन ऑडिटोरियम में आवश्यक आंतरिक एवं बाह्य विकास कार्य हेतु राशि 700 लाख रु. की प्रस्तावित कार्य योजना, रामसागर तालाब उद्यान परिसर में एम.पी.थियेटर निर्माण कार्य हेतु 50 लाख की प्रस्तावित कार्य योजना, नवनिर्मित बालक चौक शॉपिंग काम्पलेक्स के तृतीय तल में पीपीपी मोड पर को-वासिंग स्पेस निर्माण कार्य हेतु राशि 55 लाख रु., निगम क्षेत्रांतर्गत बरसाती एवं निस्तारी पानी की समुचित निकासी के दृष्टिगत एकीकृत ट्रेनेज सिस्टम निर्माण कार्य हेतु कुल 10.36 लाख, पोस्ट ऑफिस वार्ड में नागरिक सहकारी बैंक के बाजू रिक्त भूमि में डीएमएफ मद से पीपीपी मोड घर चौपाटी निर्माण एवं अन्य विकास कार्य कराये जाने हेतु राशि 40 लाख, सुभाषनगर वार्ड स्थित कांटा तालाब परिसर में चोपाटी निर्माण, सौन्दर्गीकरण एवं अन्य विकास कार्य कराये जाने हेतु राशि 300 लाख, संघर्ष पाण्डेय अजीत सिंह एवं रमाकांत पाण्डेध के साथ-साथ पूर्वत पंकज अग्रवाल को उच्च न्यायालय छ.ग. बिलासपुर के न्यायालयीन प्रकरणों में नगर पालिक निगम धमतरी का पक्ष, समर्थन, पैरवी एवं विधिक सेवाओं के लिए अधिवक्ता नियुक्त करने के संबंध में विचार, नगर पालिक निगम धमतरी क्षेत्रांतर्गत स्थित 13 तालाबों का पुन: लीज नवीनीकरण किये जाने बाचत विचार मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में निगम सभापति कौशल्या देवांगन, निगम आयुक्त प्रिया गोयल, उपायुक्त पीसी सार्वा, एमआईसी मेम्बर नरेन्द्र रोहरा, विजय मोटवानी, अखिलेश सोनकर, निलेश लुनिया, हिमानी साहू, पिंटु यादव, श्यामलाल नेताम, विभा चन्द्राकर शामिल रहे।
