Uncategorized
न्यायाधीश ने किया जिला जेल का निरीक्षण,जेल की व्यवस्था व रखरखाव के संबंध में ली जानकारी
जिला जेल धमतरी में राम कुमार तिवारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश धमतरी द्वारा जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान के सभी बैरकों में जाकर परिरुद्ध बंदियों से समस्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई है एवं जेल के विभिन्न प्रभागों पाकशाला, बीसी कक्ष, वारंट शाखा एवं स्थापना शाखा का निरीक्षण किया गया जेल की व्यवस्था व रखरखाव के संबंध में प्रसन्नता व्यक्त कर आवश्यक निर्देश एवं सुझाव दिया गया। भ्रमण के दौरान जेल में पदस्थ अधिकारी एन के डहरिया, सहायक जेल अधीक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।