
भखारा। जल सेवा का अर्थ है मानवों को पानी उपलब्ध कराना, जो मानव सेवा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। पानी जीवन के लिए आवश्यक है, और यह सुनिश्चित करना कि सभी को स्वच्छ पेयजल मिले, एक नैतिक दायित्व है। जिस जिम्मेदारी को नगरीय निकाय भखारा भठेली के जनप्रतिनिधि संजीदगी से निभा रहे हैं। लोगों से पानी बचाने अपील के साथ ही हमर नगर हमर जिम्मेदारी इस टैगलाइन को याद दिलाकर विभिन्न वार्डों को पानी हेतु टंकी, मोटर लगा कर नागरिकों को भी अधिकार के साथ ही कर्तव्य को याद दिलाया जा रहा है। नगर में जल प्रदाय को युक्तियुक्त बनाए रखने हर संभव कार्यों पर प्रथम कार्य किए जा रहे।सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे।साथ ही नागरिकों से भी सहयोग की अपेक्षा है। वर्षा जल को एकत्रित या संचित किये जाने की तकनीक को वर्षा जल संचयन यानी रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए विभिन्न तकनीकी विधाओं को सतत् एवं गम्भीरतापूर्वक अपना भूजल भण्डारण में पर्याप्त बढ़ोत्तरी की जा सकती है। इस अवसर पर अध्यक्ष ज्योति हरख जैन,वार्ड पार्षद गणों अंजू दीनानाथ साहू , परदेशी कंवर , सहित अन्य सभी लोगों, पार्षदों ने पानी बचाने अपील की। सभी ने एक स्वर में कहा कि भविष्य में बड़ी समस्या से बचने आज से ही उपाय करने होंगे।जल की हर बूंद को बचाना होगा। इसके लिए अच्छे नीयत से सबको पहल करनी होगी।वाटर हार्वेस्टिंग, पौधरोपण, तालाबों का संरक्षण इस दिशा में समुचित महत्वपूर्ण प्रयास है। भखारा और भठेली प्रारंभ से ही ड्राई जोन रहा है। हालांकि कुओं और तालाबों की भी गिनती पहले से कम और विस्तार संकुचित हो गई है। जिसके कई कारण हैं। भविष्य की प्लानिंग करते हुए पानी की उपलब्धता बनाए और बचाए रखने इन तकनीकों का उपयोग आवश्यक और अनिवार्य हो गया है। नगर पंचायत भवनों, शासकीय भवनों के साथ ही नागरिकों में इस हेतु जनजागरण चलाया जाएगा। जिसने वाटर हार्वेस्टिंग नहीं किया है स्वयंमेव बनाकर कम से कम अपना जल भविष्य उज्ज्वल करे। जिससे पानी की तकलीफों से मुक्ति मिले। जल सेवा के इस लोकार्पण अवसर पर अध्यक्ष ज्योति ने शुभकामनाएं दीं।पार्षद अंजू दीनानाथ साहू की सक्रियता की सराहना की।इस अवसर पर हरख जैन सहित उपाध्यक्ष विष्णु साहू, पार्षद गण हितेंद्र साहू, छबि लाल निर्मलकर, अंजू दीनानाथ साहू, परदेशी कंवर, कुंदन साहू, सेवक साहू, भान बाई, द्रोपदी मुकेश साहू,ईश्वरी खोम सिंह साहू, टोमिन टिकेश्वर साहू, लक्ष्मी राजू साहू, देवकी साहू,अनुराग सागर आदि सहित अन्य उपस्थित थे।पूर्व पार्षद ओंकार राव मराठा ने मुक्त कंठ से इन भागीरथ प्रयासों की सराहना की।जिससे नगरवासी शुद्ध पेयजल से लाभान्वित हो रहे। अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्षद गण सुचारू देखरेख कर रहे।वहीं कर्मचारी ऐसे प्रकल्पों में मुस्तैदी दिखा कर त्वरित कार्य कर रहे।
