Uncategorized
बरडिया आभूषण में नकबपोशो ने चलाई गोली, व्यापारी व बेटी घायल, उपचार हेतु अस्पताल में कराया गया भर्ती
पुलिस पहुंची मौके पर,जुटी जांच में, खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज
धमतरी शहर में आज रात गोली चली है जिसमे पिता पुत्री के घायल होने की सूचना है.
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर रोड पर पावर हाउस के पास व्यापारी भवँरलाल बरडिया का बरडिया आभूषण दूकान और निवास है.बताया जा रहा है कि आज दो नकाबपोश दुकान पहुंचे और व्यापारी और दुकान में मौजूद उनकी बेटी पर गोली चलाकर हमला कर दिया जिससे दोनों घायल हो गए.जिसके पश्चात् दोनों नकाबपोश फरार हो गए.आसपास के लोगो द्वारा तत्काल घायलों को बठेना अस्पताल ले जाया गया.जंहा उनका उपचार जारी है.घटना के बाद शहर में हड़कंप मच गया है.लोगो में इस वारदात को लेकर व बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर नाराजगी देखी जा रही है.सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.भागने के सभी रास्तो पर बारीकी से जाँच की जा रही है.