इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में नगरी के युवा अतुल गोलछा ने मारी बाजी, मिला 27 वां रैंक,बनेंगे डीएफओ
जैन श्री संघ नगरी और गोलछा परिवार को किया गौरवान्वित, क्षेत्र में हर्ष,दी जा रही बधाई

धमतरी-नगरी का युवा अब आईएफएस बन क्षेत्र व जिले का नाम रौशन करेगा. ज्ञात हो कि अतुल गोलछा पिता स्वर्गीय जसराज गोलछा ने (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस) की परीक्षा पास कर ऑल इंडिया में 27वा रैंक प्राप्त कर नगरी ब्लाक के साथ-साथ जैन श्री संघ नगरी और गोलछा परिवार को गौरवान्वित किया है।अतुल गोलछा ने अपनी प्राइमरी शिक्षा नगरी के प्रोविडेंस स्कूल, डीपीएस भिलाई ,फिर बीटेक एमटेक करने के बाद दिल्ली में रहकर इस मुकाम पर पहुंचे हैं। जैसे ही क्षेत्र के साथ जैन समाज के लोगों को इसकी खबर लगी सभी ने अतुल गोलछा की इस परिश्रम और सफलता पर बधाई दी है। अतुल गोलछा के चाचा मनीष जैन ने चर्चा करते हुए बताया कि वह चार भाई हैं। दो भाई दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और दो भाई नगरी में कारोबार संभालते हैं। एम टेक करने के बाद अतुल दिल्ली चला गया और यूपीएससी के तैयारी में लग गया। कई बार आधा प्रतिशत एक प्रतिशत से आईएएस आईपीएस चूक जाता था लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। इस बार आईएफएस में 27 वां रैंक हासिल कर न सिर्फ समाज को बल्कि क्षेत्र को भी गौरवान्वित किया है। इस सफलता के लिए सिहावा विधानसभा के विधायक अंबिका मरकाम, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, जैन श्री संघ के अध्यक्ष उत्तम गोलछा, नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष विकास बोहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, जनपद अध्यक्ष महेश गोटा, जनपद उपाध्यक्ष हृदय साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला ,शांति लाल चोपड़ा, योगेश नाहटा, मांगीलाल बोहरा, ज्ञान गोलछा,अनिल छाजेड़, प्रिंस गोलछा, मनोज छाजेड़, टीकम संचेती, गगन नाहटा, ज्ञान डेलड़िया खेतमल गोलछा नीष लोढ़ा, गौतम चोपड़ा, सचिन भंसाली, कमल नाहटा टीकम बोहरा, नीलम संचेती, सुधीर छाजेड़, प्रदीप भंसाली, गोलू मालू, एवं समस्त युवाओं के साथ-साथ जैन श्री संघ के सदस्यों ने बधाई दी है ।



