यातायात नियमों का पालन कर बच सकते है सड़क दुर्घटनाओं से – मोनिका मरावी
शराबी वाहन चालकों के खिलाफ लगातार यातायात पुलिस कर रही जांच कार्रवाई
यातायात डीएसपी के नेतृत्व में लगातार यातायात को सुगम व सुरक्षित बनाने किया जा रहा प्रयास
दी जा रही नियमों के पालन की समझाईश, नियमों का उल्लंघन करने वालो पर की जा रही कार्रवाई भी

धमतरी। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा के मार्गदर्शन में यातायात डीएसपी मोनिका मरावी के नेतृत्व में दुर्घटनाओं में कमी लाने यातायात को सुगम व सुरक्षित बनाने लोगों को यातायात नियमो के प्रति जागरुक करने लगातार यातायात पुलिस कार्य कर रही है। चर्चा के दौरान यातायात डीएसपी मोनिका मरावी ने बताया कि यातायात पाठशाला लगाई जा रही है। छात्राओं सहित आमजनता को नियमों के प्रति जागरुक कर बेहतर व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपील की जा रही है। यातायात पुलिस का उद्देश्य चालानी कार्रवाई नहीं बल्कि यातायात नियमों का पालन कराना है। इसी के तहत वाहन चालकों को लगातार नियमों के पालन की जानकारी देते हुए समझाईश दी जा रही है। समझाईश के बाद भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वालो पर विभाग द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है। डीएसपी मोनिका मरावी ने बताया कि रात्रि में घटित होने वाले सड़क दुर्घटना में कमी लाने रात्रि में आवागमन करने वाले वाहन चालको को सुरक्षित आवागमन के लिये रोड़ किनारे लगे दोनो ओर पेड़ो में रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया है। चौक चौराहो पर सिग्नल पर ट्रैफिक जवान पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहे है यातायात पुलिस न सिर्फ जाम रहित यातायात के लिए कार्य कर रही बल्कि दुर्घटनाओं में कमी लाना उद्देश्य है। इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस मानवीय कार्य को भी अंजाम दे रही है। हाईवे पेट्रोलिंग के माध्यम से दुर्घटना में घायलों कों तत्काल चिकित्सकीय मद्द पहुंचाई जा रही है। बच्चों, बुजुर्गो को व्यस्त मार्गो पर सुरक्षित सड़क पार कराया जाता है। जरुरी कागजात, मोबाईल व अन्य सामान प्राप्त होने पर उनके मालिकों तक सुरक्षित सामान पहुंचाकर यातायात पुलिस जनता के अपनी अलग छवि बना चुकी है।
अनिवार्य रुप से लगाए हेलमेट व शीटबेल्ट
नशे में वाहन चलाने के कारण ज्यादातर सड़क हादसे हो रहे है। लगातार ऐसे वाहन चालकों की जांच की जा रही है और नियमानुसार चालानी कार्रवाई के साथ प्रकरण तैयार कर कोर्ट में भी पेश किया जा रहा है। लगातार शराबी वाहन चालकों के खिलाफ जांच कार्रवाई जारी रहेगी। हादसो में ज्यादा मौते सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण होती है इसलिए दुपहिया चलाने के दौरान हेलमेट व हल्के मोटरयान चलाने के दौरान शीटबेल्ट अनिवार्य रुप से लगाए। इससे हादसे में गंभीर चोट का खतरा काफी कम हो जाता है।
यातायात नियमों के पालन से दुर्घटनाओं में लाई जा सकती कमी
डीएसपी मोनिका मरावी ने कहा कि आमजनो से अपील है कि ओवर स्पीड़ से वाहन न चलाये, वाहन चालन के दौरान अपर – डीपर लाईट का उपयोग करे, अत्यंत आवश्यक कार्य नही होने से रात्रि में सफर करने से बचे जिससे असामयिक दुर्घटना से बची जा सके यातायात नियमो का पालन करे यातायात पुलिस को सहयोग करे। यातायात पुलिस लगातार सुरक्षित यातायात व दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में लगातार कार्य किये जा रहे है। लेकिन सुरक्षित व सुगम यातायात तभी संभव हो पायेगा जब सभी यातायात नियमों का अनिवार्य रुप से पालन करें।
खुले में न छोड़े मवेशी – डीएसपी मरावी
यातायात डीएसपी मोनिका मरावी ने चर्चा के दौरान मवेशी मालिकों से पुन: अपील करते हुए कहा कि मवेशियों को खुले में विचरण हेतु न छोड़े इससे सड़क हादसे की आंशका बढ़ जाती है। पूर्व में भी मवेशियों के चलते सड़क हादसे हो चुके है। इसलिए अपने जिम्मेदारियों को मवेशी मालिक समझे। और जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मवेशियों को खुले में न छोड़े।

