Uncategorized

उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को मोटिवेट कर धीवर समाज ने बांटे शैक्षणिक सामग्री


धमतरी। धीवर समाज द्वारा रविवार को समाज भवन में कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 12वीं के बाद उच्च शिक्षा किस विषय को चुनकर ले, इसके बारे में टिप्स दिया गया। पांचवीं, आठवीं और दसवीं के छात्रों को मन को एकाग्र कर पढ़ाई करने और मोबाइल से दूर रहने प्रेरित किया। मोबाइल का उपयोग पढ़ाई के लिए करने की अपील की।
शीतला माता मंदिर परिसर महिमा सागर वार्ड में कै​रियर मार्गदर्शन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह दोपहर एक बजे शुरू हुआ। कार्यक्रम में 250 छात्र-छात्राएं और पालक शामिल हुए। मुख्य अतिथि धीवर समाज के संरक्षक परमेश्वर फुटान, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष संध्या हिरवानी, धमतरी परगना अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा, लक्ष्मी पेंदरिया, डा. दिलीप नाग, हेमंत मत्स्यपाल, सोहर धीवर आदि थे। अतिथियों ने कहा कि धीवर समाज में उच्च शिक्षा को लेकर काफी जागरूकता आई है। समाज के बच्चे 12वीं के बाद कप्यूटर, स्वास्थ्य, टेक्नीकल शिक्षा की ओर अग्रसर हो रहे है। समाज की ओर से समय-समय पर मिले प्रोत्साहन के चलते आज समाज के कई बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर बनकर समाज में सेवा दे रहे हैं। जगदलपुर से आए मनोचिकित्सक डॉक्टर निधी वर्मा ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी करने में बच्चों को होने वाली कठिनाईयां, अच्छी तैयारी करने के बाद भी परीक्षा केन्द्र में भूल जाना तथा परीक्षा के डर को दूर करने के लिए टिप्स दिया। मास्टर ट्रेनर गणित के व्याख्याता आलोक मत्स्यपाल, कामर्स के व्याख्याता ओमप्रकाश नाग ने बच्चों को 12वीं के बाद किस क्षेत्र में पढ़कर भविष्य संवारा जा सकता है, इसके बारे में बताया। डा. दिनेश नाग ने बायो विषय पर बीएमएमएस, एमएससी, (योग) डीएनवायएस, एफएससीए, आयुर्वेद चिकित्सक, पंचकर्म क्षार सूत्र विधि की जानकारी देते हुए इस क्षेत्र में पढ़ाई के लिए बच्चों को प्रेरित किया।
धीवर समाज के सचिव सोहन धीवर, मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र नाग ने बताया कि समाज की ओर से उच्च शिक्षा को सर्वाधिक बढ़ावा जा रहा है। छात्र-छात्राओं को उच्च कक्षाओं में सही विषय चुनने में मदद करने, उनका मनोबल बढ़ाने के लिए बीते 25 वर्ष से कैरियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष आयोजन का 26 वां वर्ष है। काउंसलिंग के लिए कक्षा 10वीं 12वीं एवं उच्च कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।
प्रतिभाओं का सम्मान कर बांटे शैक्षणिक सामग्री
कार्यक्रम में धमतरी जिले में कक्षा 12वीं में टाप-10 में स्थान बनाने वाली समाज की बेटी हीना तारक सांकरा नगरी समेत उच्च कक्षाओं में प्रथम तीन सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद राशि, प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समाज द्वारा स्थापित बुक बैंक में प्राप्त पुस्तक-कापी व अन्य शैक्षणिक सामग्रियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद फिरोज हिरवानी, आशा धीवर, साफ्टवेयर इंजीनियर सूर्या धरमगुड़ी, ओंकार धरमगुड़ी, शत्रुघन धीवर, ओमप्रकाश नाग, तीरथराज फूटान, दुर्गेश रिगरी, निर्मल फुटान, खूबलाल धरमगुड़ी, गुड्डू हिरवानी, रमेश हिरवानी, यशवंत कोसरिया, लक्ष्मी जगबेड़हा, वेणुका हिरवानी, करण हिरवानी, ब्रम्हा नाग, सोनूराम नाग, ईशु नाग समेत बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!