Uncategorized
नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति हरख जैन व जनप्रतिनिधियो द्वारा किया गया राशन कार्ड का वितरण

अन्नपूर्णा योजना एवं विभिन्न प्रकार के राशनकार्डधारियों को विशेष राशनकार्ड जारी किया गया है। अंत्योदय राशनकार्ड में हितग्राहियों को 10 किलो चावल निःशुल्क तथा 25 किलो चावल 1 रुपए प्रति किलो की दर से प्रतिमाह प्राप्त करने की पात्रता है। आज हितग्राहियो को भखारा में विशेष राशन कार्ड का वितरण किया गया.इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति हरख जैन उपाध्यक्ष विष्णु साहू पार्षद अविनाश गौर सुरेश गोस्वामी चोवा ढीढी सहित हितग्राही उपस्थित रहे।