पर्यटन मंडल अध्यक्ष का ब्राम्हण समाज ने किया स्वागत,की गई परसापानी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने की मांग

धमतरी। छत्तीसगढ़ शासन पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा का नगर के शिव चौक में ब्राम्हण समाज जिला धमतरी एवं तहसील के पदाधिकारियों व वरिष्ठजनों ने जोशीला स्वागत किया। गत दिनों रायपुर से धमतरी प्रवास पर कुछ देर के लिए शिव चौक में रूके। यहां समाजजनों ने आतिशबाजी कर फूलमाला एवं बुके से उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान नीलू शर्मा ने सभी समाजजनों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आप सबके आशीर्वाद एवं छत्तीसगढ़वासियों के मेहनत से हम शासन में प्रतिनिधित्व कर रहे है । छत्तीसगढ़ में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। जिसमें धमतरी जिला भी अछूता नहीं है। निश्चित ही योजनाओं का लाभ जिले को मिलेगा.समाजजनों एवं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस की उपस्थिति में ब्राम्हण समाज के पूर्व जिला महासचिव ने नगरी ब्लाक के ग्राम परसापानी को पर्यटन क्षेत्र घोषणा करने की मांग करते हुए कहा कि परसापानी में जदग्मनी ऋषि का पुराना आश्रम है। वहां पर कोटेश्वर महादेव का प्राचीन शिवलिंग है। भगवान परशुराम के गुरू महादेव है। आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि यहीं पर शिव जी ने भगवान परशुराम को फरसा प्रदान किये थे। इसी कारण से इसका नाम परसापानी (फरसापानी) पड़ा। यहां पर सावन एवं महाशिवरात्रि में भव्य मेला लगता है। जहां पर विभिन्न समाजजनों के साथ अनेक राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ अनेक साधु संतों का भी आना-जाना लगा रहता है। श्री मिश्रा ने कहा कि आगामी दौरा में समय निकालकर आप नगरी अवश्य पधारें एवं परसापानी में कोटेश्वर महादेव का दर्शनकर उसे पर्यटन क्षेत्र घोषित करने का कष्ट करें। स्वागत करने वालों में ब्राम्हण समाज जिला धमतरी के जिला अध्यक्ष राकेश दीवान, महासचिव विनोद पांडे, पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम मिश्रा, पूर्व महासचिव भूपेन्द्र मिश्रा, तहसील अध्यक्ष सूरज तिवारी, सहसचिव प्रदीप शर्मा, कोषााध्यक्ष राकेश तिवारी, सत्येन्द्र शर्मा, आशीष मिश्रा, राजेन्द्र शर्मा, महेन्द्र पंडि़त सहित भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी शशि पवार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उक्त जानकारी भूपेन्द्र मिश्रा ने दी।

