विधायक प्रतिनिधि भानु चंद्राकर ने बच्चों को गणवेश वितरित कर किया शिक्षा के प्रति प्रेरित
शासकीय कन्या उमावि कुरूद में मना शाला प्रवेश उत्सव

कुरुद। नगर के शासकीय कन्या उमावि कुरूद में शाला प्रवेश उत्सव उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के स्वागत से लेकर प्रेरणा, प्रोत्साहन और शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया। विधायक प्रतिनिधि भानु चंद्राकर ने बच्चों को गणवेश वितरित कर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। प्राचार्य व शिक्षकों को बधाई देते हुए उन्होंने शासन की जनहितकारी योजनाओं और सुशासन सरकार की उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया। शिक्षा को बढ़ावा देने की दृष्टि से विधायक प्रतिनिधि ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की, जिससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और उत्साह की वृद्धि हुई। इस मौके पर स्व. डॉ. शाहजी राव कृदत्त की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी नलनी कृदत्त द्वारा दो बच्चों को गोद लिया गया तथा उन्हें प्रोत्साहन राशि भी भेंट की गई। इस अवसर पर सुनील चंद्राकर, राखी चंद्राकर, साधना देवांगन, यमुना कंवर भारती पंचायन, भूमिका सिन्हा, राजकुमारी ध्रुव, रवि प्रकाश मानिकपुरी, सितेश सिन्हा, मिथिलेश बैस और गोरख देवांगन शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर तथा नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर की ओर से सभी बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को प्रवेश उत्सव की बधाई दी गई।
