Uncategorized
नालंदा परिसर निर्माण के लिए मिली 4.42 करोड़ की स्वीकृति को साढ़े 11 करोड़ करने महापौर रामू रोहरा ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी मांग
ताकि प्रस्तावित 250 सीट के नालंदा परिसर को 500 सीट का किया जा सके
धमतरी- सर्वसुविधायुक्त नालंदा परिसर निर्माण हेतु महापौर रामू रोहरा द्वारा प्रमुखता से मांग मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष रखा था जिस पर मुख्यमंत्री नांलदा परिसर की घोषणा की थी। राज्य सरकार द्वारा 4.42 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है। जिससे 250 सीटो वाली सुविधा युक्त नालंदा परिसर का निर्माण होना है. अब महापौर द्वारा मुख्यमंत्री से नालंदा परिसर के स्वीकृत राशि को बढ़ाकर साढ़े 11 करोड़ करने की मांग रखी गई है. ताकि 250 सीट के स्थान पर 500 सीटों का नालंदा परिसर का निर्माण हो सके.और अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को नालंदा परिसर की सुविधा मिल सके.