जनता की उम्मीदो पर खरा उतरते हुए गुणवत्तापूर्ण विकास को गति दे रहे लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष विजय मोटवानी
निगम कार्यालय में देते है रोजाना समय, विभागीय कार्यो में नहीं आए कोई अड़चन इस ओर दे रहे विशेष ध्यान
श्री मोटवानी की शहर में बन चुकी है सक्रिय व ईमानदार जनप्रतिनिधि की छवि

धमतरी। लगातार दूसरी बार आमापारा वार्ड से बहुमतो से जीत दर्ज कर पार्षद निर्वाचित हुए विजय मोटवानी को एमआईसी में आवास पर्यावरण व लोक निर्माण विभाग की बड़ी जिम्मेदारी मिली। जिस पर वे खरा उतरते हुए गुणवत्तापूर्ण विकास को गति दे रहे है।
श्री मोटवानी रोजाना निगम कार्यालय में पर्याप्त समय देते है। और विभागीय कार्यो में कोई रुकावट व लेटलतीफी न हो इस ओर विशेष ध्यान देते है। शहर में निगम द्वारा जारी निर्माण कार्यो में गुणवत्ता बनाए रखने समय-समय पर अधिकारियों को निर्देशित करते रहते है। उन्होने स्पष्ट कर दिया है कि विकास में गुणवत्ता से खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बता दे कि आमापारा वार्ड सहित शहर में श्री मोटवानी की जुझारु सक्रिय जनप्रतिनिधि की छवि है। इसी का परिणाम है कि लगातार दूसरी बार रिकार्ड मतों से आमापारा वार्ड से श्री मोटवानी ने जीत दर्ज किया है। इस संबंध में श्री मोटवानी ने कहा कि लोगों ने जिन उम्मीदों के साथ उन्हे चुनकर निगम भेजा है उस पर खरा उतरने हर संभव प्रयास करेंगे। जनता को उनके पैसो का समुचित लाभ दिलाएंगे। विष्णुदेव साय के सुशासन में धमतरी शहर में विकास को प्राथमिकता दी जा रही है।
अंडरग्राउंड पाईप से दूर होगी आमापारा वार्ड में जलभराव की समस्या
आमापारा वार्ड सालों से बरसाती जल भराव की समस्या से जूझ रहा है। लेकिन इसके निराकरण के लिए श्री मोटवानी गंभीरता पूर्वक प्रयास करते रहे है। आखिरकार उनके प्रयास से वार्ड के जल भराव वाले क्षेत्र से मकई तालाब तक अंडरग्राउंड नाली निर्माण कराया जा रहा है। जिससे आमापारा वार्ड में जलभराव की समस्या दूर होगी। कुछ तकनीकि कार्यो के कारण कार्य प्रभावित हुआ लेकिन पार्षद श्री मोटवानी ने भरोसा दिलाया है कि ठोस व गुणवत्तापूर्व कार्य कराया जायेगा।
धार्मिक व सेवाभावी कार्यो में भी है अग्रणी
उल्लेखनीय है कि निगम एमआईसी मेम्बर विजय मोटवानी न सिर्फ राजनीति के माध्यम से जनता के बीच सक्रिय है बल्कि धार्मिक, सामाजिक व सेवाभावी कार्यो में भी अग्रणी रहते है। कुछ दिन पूर्व, कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर के जन्मदिन के अवसर पर जरुरतमंद व होनहार छात्रो का सम्मान कर विभिन्न आवश्यक सामाग्री प्रदान किया था। कोरोना काल में भी लोगो की मद्द करते रहे। अप्रत्यक्ष रुप से वे जरुरतमंदो की मद्द करते रहते है। धार्मिक आयोजनो में भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते है।