भखारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही – गौवंश तस्करी में 7 आरोपी गिरफ्तार,29 मवेशी सुरक्षित

थाना भखारा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कोलियारी मोड़ के पास कुछ लोग गौवंशों को मारते-पीटते क्रूरता पूर्वक पैदल तस्करी करते हुए ले जा रहे हैं। सूचना की तस्दीक करते हुए भखारा पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर सात आरोपियों को गौवंश तस्करी करते रंगे हाथों पकड़ा गया.पुलिस द्वारा मौके से 29 नग गौवंश (जिसमें 24 गाय/बछिया तथा 5 बछवा शामिल हैं) को जब्त कर वेटनरी अस्पताल, भखारा में सुरक्षित रखवाया गया।धारा छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 04, 06, 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(घ) के तहत मामला दर्ज कर सातों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.गिरफ्तार आरोपियों में बीरसिंह साहू, पिता धन्नूलाल साहू, 34 वर्ष, सुखचैन निर्मलकर, पिता शिवनारायण निर्मलकर, 40 वर्ष, नारायण सोनकर, पिता परदेशीराम सोनकर, 60 वर्ष, उकेश कुमार साहू, पिता दुजराम साहू, 42 वर्ष, दुष्यंत विश्वकर्मा, पिता इन्द्रकुमार विश्वकर्मा, 22 वर्ष,नन्दकुमार साहू, पिता भोकलूराम साहू, 53 वर्ष, सुरेश ठाकुर, पिता धुकेल ठाकुर, 55 वर्ष है सभी आरोपी ग्राम कौही, थाना रानीतराई, जिला दुर्ग (छ.ग.) के निवासी हैं.जप्त गाय,बछिया 24 नग 1,20,000 रूपये, बछवा 5 नग 20,000 रूपये,कुल अनुमानित कीमत 1,40,000 रूपये है.
