दुर्घटना के बाद घायलों की मद्द हेतु जुटे रहे अध्यक्ष भानु चन्द्राकर सहित वंदेमातरम् परिवार


कुरुद। रविवार की शाम विशाखापत्तनम भारत माला रोड राजपुर(मगरलोड) के पास क्षेत्र मे बड़ी दुर्घटना घटित हुई, वाहन में सवार क्षेत्र के पटेल समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यगण नगरी समाजिक बैठक से अपने अपने गाँव को वापसी हो रहे थे, राजपुर नये रोड में चढ़ाव के पास हादसा हो गया, कठिन घड़ी मे भाजपा नेताओं की सूचना पर वन्देमातरम परिवार के दोनों एम्बुलेंस ने मोर्चा सम्भाला और कुरूद सिविल हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराये, पटेल समाज के 9 सदस्यों मे मेघा निवासी सुखऊ राम पटेल मेघावाले की मृत्यु हो गयी, वहीं अन्य घायल है। दुर्घटना के बाद तहसीलदार सहित भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के भरपुर सहयोग से भानु चन्द्राकर ने स्वयं वन्देमातरम परिवार की ओर से घायलों के बेहतर उपचार हेतु जुटे रहे। श्री चन्द्राकर ने स्व. सुखऊ राम पटेल के निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

