पार्षद की चौपाल से वार्डवासियों को समस्याओं से मिल रही है निजात
आमजनता से जुड़कर महापौर के सेवा, सुशासन का करना है क्रियान्वयन -: कुलेश सोनी

धमतरी। शहर का क्षेत्रफल एवं जनसंख्या की दृष्टिकोण से सबसे बड़ा वार्ड डॉ. भीमराव अंबेडकर के पार्षद कुलेश सोनी द्वारा जन भावनाओं के अनुकूल वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में रोज सुबह पार्षद की चौपाल जैसे सार्थक कार्यक्रम के माध्यम से जनता से जुड़ी हुई बुनियादी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं यहां तक की जो समस्या त्वरित निराकरण योग्य होती है उसे इस मौके पर निगम प्रशासन के कर्मचारियों अधिकारियों को अवगत कराते हुए खत्म कर दिया जाता है यहां तक की नव निर्माण के संबंध में महापौर रामू रोहरा को अवगत कराने के पश्चात अनेक कार्यों की स्वीकृति भी प्राप्त होकर वह प्रक्रिया में विचाराधीन है जो आने वाले समय में विकास को आगे बढ़ाने के लिए सहायक सिद्ध होगा पार्षद के इस अनुकरणीय पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है कुलेश सोनी ने एक चर्चा में कहा है कि जब हमारे महापौर ही सुबह से शहर के कई वार्ड में पहुंचकर जन समस्याओं का निराकरण करते हैं तो हम पार्षदों को भी चाहिए कि अपने वार्ड की जनता की भावनाओं को समझ कर वहां तुरंत पहुंचते हुए राहत दें यही महापौर के सेवा, सुशासन को आगे बढ़ाने का सशक्त एवं सार्थक माध्यम होगा।
