जबर्रा के ग्रामीण पहुचे कलेक्ट्रेट, की काजल नदी पर पुल बनाने की मांग

धमतरी। बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे थे। जहां कलेक्टर को उन्होने आवेदन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि काजल नदी में बेन्द्रानाला पर पुल की मांग विगत 25 सालों से कर रहे है। इस मार्ग से नगरी-गरियाबंद पास पड़ता है इसलिए आवागमन के लिए ग्रामीण इसी मार्ग का उपयोग करते है। गांव में माध्यमिक शाला तक संचालित है, हाई व हायर सेकेण्डरी के विद्यार्थी इसी मार्ग से होकर स्कूल जाते हैं, बारिश के दिनों में नाला कट जाने के कारण उसे पार कर पाना संभव नहीं हो पाता। ऐसे में बच्चे स्कूल नहीं जा पाते तथा ग्रामीणों को जरूरी काम से जाना हो तो लंबी दूरी तय करना पड़ता है। किसी की तबियत खराब हो जाए तो स्वास्थ्य सुविधा तक मिलना मुश्किल हो जाता है। पुल निर्माण की मांग को लेकर कलेक्टर जनदर्शन में ग्रामीण पहुंचे थे, जिनमें राजकुमार यादव, मानिकराम यादव, लोकेश ध्रुव, कृष्ण कुमार ध्रुव, दुखवाराम मरकाम, तीजूराम यादव, देवलाल यादव, देवलाल मरकाम, माधव सिंह मरकाम, कन्हैया लक्ष्मी यादव, आशो यादव, सत्याबाई सूर्यवंशी, कौशिल्या यादव, राधा बाई, गीता नेताम, निरूपा, दुलिया, रूखमणी ध्रुव, पुष्पा नेताम, खेमीन, राजो, पुनिया यादव, शिवबती, जगतीन यादव, चंद्रिका आदि शामिल है।
