रजत जयंती एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गोल बाजार परिसर में चला विशेष सफाई अभियान
महापौर रामू रोहरा ने दिया स्वच्छता का संदेश

धमतरी। रजत जयंती वर्ष एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत संचालित स्वच्छता ही सेवाअभियान के अवसर पर नगर निगम धमतरी द्वारा शनिवार को शहर के मुख्य बाजार एवं व्यावसायिक क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान चिन्हांकित स्वच्छता लक्षित इकाई (सिटीयू) के अंतर्गत नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही।गोल बाजार परिसर में हुए सफाई एवं रूपांतरण कार्यक्रम में महापौर रामू रोहरा,एम आईसी सदस्य विभा चंद्राकर, पार्षद राकेश चंदवानी,चंद्रभागा साहू, जनप्रतिनिधिगण, स्थानीय व्यापारी, सामाजिक संगठन तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। महापौर रामू रोहरा ने कहा स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं, बल्कि यह हमारी जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। जब तक हर नागरिक स्वयं जिम्मेदारी नहीं निभाएगा, तब तक शहर को स्वच्छ रखना संभव नहीं है। नगर निगम पूरी निष्ठा से प्रयासरत है, लेकिन सफलता नागरिकों के सहयोग से ही मिलेगी।निगम आयुक्त प्रिया गोयल एवं उपायुक्त पी.सी. सार्वा ने भी नागरिकों से घर, मोहल्ले और बाजार क्षेत्र को स्वच्छ रखने की अपील की तथा कचरा इधर-उधर न फेंकने की सलाह दी।

