Uncategorized
सरस्वती साइकिल योजना से बालिकाओं की शिक्षा की राह आसान हुई:मोनिका देवांगन

धमतरी। शासकीय हाई स्कूल कलारताई में निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत बालिकाओं को साइकिल प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति श्रीमती मोनिका देवांगन ने इस अवसर पर कहा कि नि:शुल्क सरस्वती साइकिल योजना बालिकाओं के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इसके लिए हम प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय जी को बहुत धन्यवाद देते हैं। साइकिल आवागमन का सुलभ संसाधन है हमारी बेटियों को दूर स्कूल में पढऩे जाने के लिए सुविधा होगी ।बिना किसी परेशानी की हमारी बेटियां अपनी पढ़ाई को निरंतर जारी रख सकती हैं। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच ध्रुव उपसरपंच माधवेन्द्र हिरवानी डॉक्टर गजेंद्र साहू बंजारी सरपंच टिकेश्वरी ध्रुव शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष निर्मल ध्रुव सभी सदस्य गण शाला के प्राचार्य पटेल सर सभी शिक्षक गण सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।


