दिल्ली पब्लिक स्कूल धमतरी में गरबा रासोत्सव की धूम,विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

दिल्ली पब्लिक स्कूल, धमतरी में नवरात्रि की पावन पर्व को हर्षोल्लास के साथ गरबा रासोत्सव के रूप में संगीतमय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिल्ली पब्लिक स्कूल धमतरी के डायरेक्टर धीरज अग्रवाल एवं डायरेक्टर श्रीमती निधि अग्रवाल रहे। अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात गरबा रासोत्सव की शुरुआत आदि शक्ति मां दुर्गा जी की महाआरती से हुई, इसआरती में विद्यालय के शिक्षक सप्तर्षि रॉय द्वारा बंगाल की मोहक धुनुची नृत्य की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. नितिन कुमार शर्मा, समन्वयक सतप्रीत सिंह धंजाल, रोहित कुमार, सुश्री अर्शिता अरोड़ा, शिक्षकगण, अभिभावक एवं मुख्य व किड्स कैंपस के छात्र-छात्राएँ सम्मिलित हुए। इस गरबा रासोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे – सोलो किड्स, सोलो जूनियर, सोलो सीनियर, ओपन गरबा, ग्रुप जूनियर गरबा, कपल गरबा, मी एंड माय किड्स, विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस विभिन्न प्रतियोगिताओं में सारे प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय, स्थान प्राप्त कर सबका मन मोह लिया।विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिन्होंने प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किया परिणाम इस प्रकार रहे. सोलो किड्स प्रथम – प्रेशा संघवी, द्वितीय – बनीत कौर, सोलो जूनियर प्रथम – दर्शान अग्रवाल, द्वितीय – रुद्र तन्ना, तृतीय – प्लाक्षी पहूजा, सोलो सीनियर प्रथम – रोली जैन, द्वितीय – मननत आहूजा, ओपन प्रतियोगिता प्रथम – श्वेता पंजवानी, द्वितीय (नाम प्रतीक्षित), ग्रुप जूनियर श्रेणी प्रथम – रुद्र तन्ना, अयान महावर एवं शनाया पटेल, द्वितीय – आर्या देवांगन, फलक दामा एवं होन्शिका झा, कपल गरबा प्रथम – श्री एवं श्रीमती अर्पित जैन, द्वितीय – श्री एवं श्रीमती विक्की बजाज धमतरी की मी एंड माय किटी मेट्स टीम ने विशेष प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में आकर्षण और रंग भर दिए।सर्वश्रेष्ठ परिधान पुरस्कार विक्की बजाज एवं श्रीमती पिहू बजाज को प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिताओं के साथ विद्यालय के संगीत ग्रुप एवं संगीत शिक्षक वेद प्रकाश साहू एवं पार्थ पांडे एवं बच्चों के द्वारा लाइव गरबा का प्रदर्शन कर कार्यक्रम को मनमोहन बनाया।विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक रहे श्रीमती तारा जावर एवं श्रीमती पुजा रणसिंह। इस गरबा रासोत्सव की शुभकामनाएं एवं महत्व को बताते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. नितिन कुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि नवरात्रि पर्व शक्ति की आराधना एवं उपासना का एक पर्व है। गरबा एक ऐसा पवित्र नृत्य है जो भगवती देवी के सम्मान में किया जाता है इस दौरान सभी भक्त एक खंड ज्योति के चारों ओर घूमते और उत्सव मनाते हैं। इसलिए हम सबको इस पर्व को सात्विक मन से आदिशक्ति की आराधना करते हुए धूमधाम से मनाना चाहिए। अंत में प्राचार्य ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।पूरे कार्यक्रम का संचालन रोहित कुमार एवं सुश्री अर्शिता शर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन सतप्रीत सिंह धंजाल द्वारा किया गया। इस गरबा रासोत्सव में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर धीरज अग्रवाल एवं श्रीमती निधि अग्रवाल ने सभी को नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी की उज्जवल भविष्य की कामना की गरबा रासोत्सव का समापन आनंद, भक्ति और उल्लास के वातावरण में हुआ, जिसने सभी को एकता और संस्कृति पर गर्व का अनुभव कराया।
