उफनती खारुन नदी में बहा युवक, गोताखोरो द्वारा किया जा रहा तलाश

धमतरी। तेज उफनती नदी में नहाने युवक बह गया। जिसका तलाश जारी थी। ज्ञात हो कि शनिवार की शाम यह घटना भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम निपाणी के पास स्थित खारून नदी में बने एनीकट पर शाम 4 बजे हुआ। बताया जा रहा कि भखारा थाना अन्तर्गत ग्राम पचपेड़ी निवासी सोहन निषाद अपने तीन दोस्तो के साथ मां दुर्गा पूजा के लिए सामान खरीदने गए थे। वापस लौटने के दौरान नहाने की इच्छा हुई जिसके चलते सोहन नदी में उतर गया जबकि तीन दोस्त किनारे पर बैठे रहे। देखते ही देखते वह तेज बहाव में बह गया तत्काल दोस्तो ने भखारा थाने को सूचना दी जिसके पश्चात जिला सेनानी शोभा ठाकुर के निर्देश पर गोताखोरों की टीम वहां रवाना की गई थी। उसकी पानी में तलाश की गई मगर शाम तक वह नहीं मिला, पानी का बहाव तेज होने एवं अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू कार्य बंद किया गया है जो कि आज सुबह पुन: रेस्क्यू शुरु हुआ।

