Uncategorized
ग्राम डांगीमाचा में दंतैल हाथी ने तोड़ी घर की दीवार

धमतरी । पिछले करीब 20 दिन से एक दंतैल हाथी गंगरेल बांध क्षेत्र के अलावा आसपास के गांव डांगीमाचा तुमराबहार समेत अन्य ईलाको में विचरण कर रहा है। बताया गया कि रविवार की रात्रि दंतैल हाथी ग्राम डांगीमाचा की ओर गया हुआ था। जहां ग्रामीण जनक नेताम के घर की दीवार को उसने तोड़ दिया है। हालांकि हादसे में घर वालो को नुकसान की खबर नही है, विदित हो कि क्षेत्र में हाथी की दहशत लगातार हावी होती जा रही है। जिसकी दहशत की वजह से उस क्षेत्र में रात्रि में जाने पर मनाही है। वहीं दिन में भी सतर्क होकर जाने की वन विभाग सलाह दे रहा है, हाथी की दहशत के चलते ही वन अमला लगातार उसकी निगरानी में जुटा हुआ है।