त्यौहारी भीड़ के दौरान बेहतर व्यवस्था बनाए रखने में व्यापारी व आमजनता करे सहयोग – यातायात डीएसपी मोनिका मरावी
पैदल पेट्रोलिंग कर रोजाना यातायात को किया जा रहा व्यवस्थित, बेहतर पार्किंग व यातायात में सहयोग की जा रही अपील
दीपावली पर्व के चलते बाजार में उमडऩे वाली भीड़ के दौरान यातायात व्यवस्थित बनाए रखने यातायात पुलिस कर रही योजनाबद्ध तरीके से प्रयास

धमतरी। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात मोनिका मरावी लगातार अपने टीम के साथ यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने सुगम सुरक्षित यातायात के लिए कार्य कर रहे है। वर्तमान में दीपावली पर्व नजदीक है। ऐसे में पर्व के कई दिनों पहले ही बाजार में भीड़ बढ़ी है। इस दौरान यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने यातायात पुलिस द्वारा कई प्रयास किये जा रहे है। यातायात डीएसपी मोनिका मरावी ने बताया कि लगातार मां विंध्यवासिनी मंदिर से लेकर घड़ी चौक तक सहित अन्य मुख्य मार्गो में पेट्रोलिंग की जा रही है। व्यापारियों से अपील की गई है कि वे सामान बाहर तक सामान फैलाकर न रखें। दुकानो में आने वाले ग्राहकों से आग्रह करे की वे अपनी वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ी करें। फुटकर व्यवसायियों को भी व्यवस्थित ढंग से पसरा लगाने कहा गया है। पैदल पेट्रोलिंग के माध्यम से यातायात पुलिस मुख्य मार्गो में पहुंच रही है। उन्होने व्यापारियों व आमजनता से अपील की है कि यातायात व्यवस्था सुगम व बेहतर बनाये रखनें में सबका सहयोग आवश्यक है। इसलिए यातायात नियमों का पालन कर सहयोग करें।
डीएसपी मोनिका मरावी ने बताया कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने स्कूल, कॉलेजो में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। वाहन चालकों को लगातार नियमों के पालन की जानकारी देते हुए समझाईश दी जा रही है। समझाईश के बाद भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वालो पर विभाग द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है।
चर्चा करते हुए यातायात डीएसपी मोनिका मरावी ने बताया कि दीपावली पर्व के दौरान बाजार में बढऩे वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए सदर क्षेत्र घड़ी चौक तक मार्ग को वन वे किया जाएगा। चार पहिया बड़े वाहनों का प्रवेश भीड़ को देखते हुए प्रतिबंधित किया जाएगा। स्टापर लगाए जाएगें। प्रमुख मार्गो व चौक-चौराहो पर यातायात पुलिस तैनात रहेंगें।

