जिपं की सामान्य सभा की बैठक में बाल विवाह व कुपोषण मुक्त जिला बनाने की अपील
विकास कार्य तभी सार्थक हैं जब जनता को उसका वास्तविक लाभ मिले - अरुण सार्वा
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सभी जनप्रतिनिधियों से सोलर पैनल लगाने की गई अपील

धमतरी। जिला पंचायत धमतरी की सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार सार्वा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों एवं पंचायत सदस्यों की उपस्थिति ने इसे सार्थक और सक्रिय बनाया। शासन द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति, लाभार्थियों की स्थिति तथा क्षेत्रीय विकास की गति पर गहन विमर्श किया गया। शिक्षा विभाग की समीक्षा – गुणवत्ता पर जोर, उपस्थिति और संसाधनों की चिंता सभा की शुरुआत शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा से हुई। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विभागीय प्रगति की जानकारी दी। अध्यक्ष अरुण कुमार सार्वा ने कहा कि-ग्रामीण अंचलों में विद्यालय भवनों के रख-रखाव, शौचालयों की उपलब्धता और स्मार्ट क्लास जैसी सुविधाओं का विस्तार होना चाहिए। सदस्यों ने कहा दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षकों की उपस्थिति अनियमित रहती है जिससे शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होती है। सभा ने सुझाव दिया कि सभी स्कूलों में डिजिटल शिक्षा के उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा स्थानीय स्तर पर शिक्षकों की नियमित उपस्थिति के लिए सामुदायिक निगरानी प्रणाली लागू की जाए। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों, भवन निर्माण कार्यों की स्थिति प्रस्तुत की। सदस्यों ने बताया कि कुछ निर्माण कार्य समय पर पूर्ण नहीं हो पा रहे हैं और कुछ जगहों पर गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति भी जताई है। इस पर अध्यक्ष ने कहा कि विकास कार्य तभी सार्थक हैं जब जनता को उसका वास्तविक लाभ मिले। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना के अंतर्गत जिले में हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि जिले की अधिकांश सड़कों का निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूर्ण किया गया है। हालांकि सदस्यों ने शिकायत की कि वर्षा ऋतु में कई सड़कों की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। इस पर विभागीय अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि आगामी महीनों में पुन: मरम्मत कार्यों की कार्रवाई की जाएगी। कृषि विभाग के उपसंचालक ने जिले में संचालित योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और जैविक खेती प्रोत्साहन की प्रगति प्रस्तुत की। सदस्यों ने कहा कि किसानों को प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण और फसल बीमा की योजनाओं से अधिकाधिक जोड़ा जाए ताकि उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो। क्रेडा विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में सौर ऊर्जा से रोशन ग्रामों की संख्या बढ़ रही है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत मासिक बिजली बिल से भी कम ई.एम.आई. में लगाये रूफ टॉप। डबल सब्सिडी केन्द्र के साथ मिल रही राज्य की भी सब्सिडी को विभागीय अधिकारी द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को सोलर पैनल लगाने की अपील की है। सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान यह चर्चा हुई। अध्यक्ष ने कहा कि कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए स्थानीय उत्पादों जैसे मिलेट्स, कोदो-कुटकी और सब्जियों को पोषण आहार में शामिल किया जाना चाहिए। महतारी वंदन के लिए लाभान्वित महिलाओं को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। धमतरी जिला को बाल विवाह मुक्त जिला एवं कुपोषण मुक्त जिला बनाने की भी अपील की है। अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को और बेहतर बनाने की जरूरत है। जिला एवं स्थानीय मेडिकल में नशीली दवाओं के विक्रय में रोक लगाने कहा गया। इसी तरह जिले में संचालित निजी अस्पताल का निरीक्षण जिला पंचायत के प्रतिनिधियों एव अस्पताल प्रबंधन के माध्यम से समय-समय पर किये जावें। इस समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, विधायक ओंकार साहू, टीकाराम कंवर, अजय ध्रुव, श्रीमती मोनिका देवांगन, श्रीमती मीना साहू, श्रीमती गरिमा धनुष नेताम, श्रीमती अनीता ध्रुव, श्रीमती पूजा सिन्हा, श्रीमती कुलेश्वरी गायकवाड़, श्रीमती धनेश्वरी साहू, रामनारायण राठौर कार्यपालन अभियंता, चंदन कुमार टंडन लेखाधिकारी, नकुल प्रसाद वर्मा उपसंचालक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

