भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने गुरुनानक जयंती पर गुरुद्वारा पहुंच टेका मत्था
गुरुनानक देव जी की शिक्षाएँ हमारे अंतर्मन में करुणा, विनम्रता और निस्वार्थ सेवा की भावना को सदैव जाग्रत रखेंगी - रंजना साहू

धमतरी -: कार्तिक पूर्णिमा के दिन सिख समाज के संस्थापक एवं प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व गुरुनानक जयंती के अवसर पर सिख समाज एवं सिंधी समाज द्वारा भव्य रूप से मनाया जाता है,इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक रंजना साहू ने धमतरी के गुरुद्वारे पहुंच कर मत्था टेककर गुरु से आशीर्वाद लिया एवं समाजजनों को बधाई दी,उक्त अवसर पर श्रीमती साहू ने कहा गुरुनानक देव जी की शिक्षाएँ हमारे अंतर्मन में करुणा, विनम्रता और निस्वार्थ सेवा की भावना को सदैव जाग्रत रखेंगी,ईश्वर किसी एक धर्म, जाति या देश तक सीमित नहीं, बल्कि हर जीव के अंदर है यह संदेश गुरुनानक देव जी ने प्रत्येक मानव को दिया है,विश्व में जब भी किसी दिव्य आत्मा का प्रकाश होता है , तब वह प्रभु का संदेश लेकर विश्व का मार्गदर्शन करता है। सन 1469 ई० में कार्तिक पूर्णिमा को भारतवर्ष के तलवंडी गांव (वर्तमान में पाकिस्तान) में जिस दिव्य आत्मा का प्रकाशन हुआ था , उनका नाम नानक था। गुरु नानक देव जी महाराज के अवतरण दिवस को प्रकाश-पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस पुण्य दिन पर सभी को हम बधाई देते हैं,उस दौरान श्रीमती साहू के साथ जगिंदर खालसा,मंदीप कौर खालसा,भाजयुमो जिला महामंत्री जय हिन्दूजा,दौलत वाधवानी,रितिका यादव सहित समाजजन उपस्थित रहे।
