अब धमतरी का विकास धरातल में देखने को मिलेगा : महापौर रामू रोहरा
जिलास्तरीय रजत जयंती महोत्सव कार्यक्रम का हुआ रंगारंग समापन

धमतरी-धमतरी जिले के एकलव्य खेल मैदान में आयोजित जिलास्तरीय रजत जयंती महोत्सव का रंगारंग समापन हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि महापौर श्री रामू रोहरा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अब धमतरी का विकास केवल कागज़ों पर नहीं, बल्कि धरातल पर दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम धमतरी की टीम पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता के साथ शहर के समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है।महापौर श्री रोहरा ने कहा कि पिछले वर्षों में धमतरी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। शहर के हर वार्ड में नालियों, सड़कों, स्ट्रीट लाइट, पेयजल और उद्यानों के विकास के कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम नागरिकों की सुविधाओं के लिए सतत प्रयासरत है और आने वाले समय में धमतरी प्रदेश के अग्रणी नगरों में अपनी पहचान बनाएगा।कार्यक्रम के दौरान मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की मनमोहक झलक देखने को मिली। स्कूली छात्र-छात्राओं, सामाजिक संस्थाओं और कलाकारों ने लोकनृत्य, गीत और पारंपरिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को जीवंत कर दिया। दर्शक दीर्घा में मौजूद नागरिकों ने उत्साहपूर्वक कलाकारों का तालियों से स्वागत किया।महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र बने। इन स्टॉलों में शासन की योजनाओं, तकनीकी नवाचारों और जनहितकारी कार्यों की जानकारी दी गई। इस दौरान आम जनता ने भी प्रदर्शनी में बढ़-चढ़कर सहभागिता की।महापौर रामू रोहरा ने इस अवसर पर आयोजन समिति एवं जिले के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिले की जनता के सहयोग से ही धमतरी विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। समारोह में नगर निगम सभापति , पार्षदगण, जिला अधिकारी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
