ग्रामीण कांग्रेस प्रभारी लेखराम साहू की उपस्थिति मे एसआईआर की निगरानी के लिए ग्रामीण कांग्रेस की बैठक सम्पन्न, बीएलए को दी गईं ट्रेनिंग

धमतरी। छत्तीसगढ़ में शुरू हुए (स्पेशल इंटेंसिव रिविजन) अभियान को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति तेज कर दी है। इस संदर्भ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमतरी ग्रामीण कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक राजीव भवन धमतरी मे ग्रामीण कांग्रेस प्रभारी व पूर्व विधायक लेखराम साहू की उपस्थिति मे रखी गई जिसमे मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा, एस आई आर महासमुन्द लोकसभा समन्वयक तारिणी चंद्राकर, प्रदेश संयुक्त महामंत्री पंकज महावर, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, पूर्व दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू, जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू उपस्थित रहे. बैठक मे पार्टी द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट को एस आई आर के संबंध में ट्रेनिंग दी गई. एवं उपस्थित वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को क्षेत्र में चल रही एसआईआर गतिविधियों की सतत मॉनिटरिंग करने कहा गया. साथ ही कहा गया की किसी भी मतदाता का नाम षड्यंत्रपूर्वक न हटाया जाए। पात्र लोगों के नाम सूची में जोडऩे पर फोकस किया जाए। पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी रखने के लिए बूथ स्तर पर सतर्कता रखी जाए। प्रक्रिया को तीन महीने के लिए आगे बढ़ाने की भी है मांग है.कांग्रेस का कहना है कि, इस समय राज्य में धान खरीदी चल रही है और किसान व्यस्त हैं। ऐसे में एसआईआर की समय सीमा बढ़ाई जाए। प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने कहा कि, एसआईआर कांग्रेस के मजबूत बूथों पर वोट को प्रभावित करने के लिए चलाया जा रहा है। पारदर्शिता बनाए रखने और किसी मतदाता का नाम गलत तरीके से न हटे, इसके लिए समय बढऩा जरूरी है। इस दौरान मास्टर ट्रेनर राजेश साहू, गिरीश साहू, वरिष्ठ नेता अरविन्द दोषी, बृजेश जगताप, ब्लॉक कोषाध्यक्ष राजेन्द्र देवांगन, तोषण साहू, मंडल अध्यक्ष नीलमणि साहू, संतोष हिरवानी, हरिश चंद्राकर, शिव चंद्राकर, होमेश्वर साहू, सूर्या नेताम,जितेन्द्र साहू, सेक्टर अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू, नीलकंठ साहू, रंजीत साहू (डोमा), रंजीत साहू (कुर्रा), लक्ष्मी नारायण साहू, प्रकाश साहू, तेजराम सिन्हा, शेषनारायण साहू, प्रणय बच्चन, पीतांबर साहू, मोहित देवांगन, एमन साहू, किशन साहू, चमन साहू, चंद्रहास साहू, खिलेन्द्र साहू, बलराम साहू, राकेश मौर्या, तोगू गुरुपंच, शुभम साहू, चंदू साहू, चंद्रप्रकाश देवांगन, वातंजलि गोस्वामी, गोविंद गजेंद्र, शैलेंद्र कुमार, आदि उपस्थित रहे।


