युवा देश और समाज की असीम ऊर्जा है इनको सही दिशा और मार्गदर्शन देना हमारा लक्ष्य है- दीपक सिंह ठाकुर
हिन्दू जागरण मंच ने रामपुर (भखारा) के युवाओं के साथ असमाजिक गतिविधियों तथा समाजिक सुरक्षा पर की चर्चा

धमतरी। हिन्दू जागरण मंच धमतरी युवाओं ,मातृशक्तियों , और समाजिक प्रमुखों के बीच जिले के प्रत्येक गांव एवं समाज के बीच पहुंचकर उनको जागृत करने कार्य रही है जिसमें महत्वपूर्ण बिंदु अपनी संस्कृति और सुरक्षा है । हिन्दू जागरण मंच के कार्यों को देखकर अब जिले के युवा साथी संगठन को स्वयं से आमंत्रित कर रहे है उसी तारतम्य में बुधवार को ग्राम रामपुर के सर्व समाज के युवाओं ने हिन्दू जागरण मंच धमतरी को आमंत्रित किया और अपने गांव की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए , कहा क्षेत्र के साथ गांव में अवैध ,असमाजिक गतिविधियों का संचालन जिस प्रकार से हो रही है वह बहुत ही चिंता का विषय है गांव में दैनिक रूप से बाहरी व्यक्तियों का आना जाना , तथा गांव की स्वच्छता,पर्यावरण जो बहुत गंभीर है जिन पर शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है। दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि युवा देश और समाज की असीम ऊर्जा है इनको सही दिशा और मार्गदर्शन देना हमारा लक्ष्य है। तत्पश्चात हिन्दू जागरण मंच धमतरी के जिला संयोजक पुरूषोतम निषाद और सहसंयोजक डाकेश्वर साहू ने युवाओं से अपने संबोधन में कहा हमें अपने समाज में जागरूकता लाकर सभी समस्याओं का समाधान प्राप्त करना है सर्व समाज के प्रति सद्भाव , शांति तथा लोगो में नागरिक कर्तव्य का बोध के साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता, गौ वंश की सुरक्षा,क्षेत्रवाद की समस्या, स्वरोजगार, राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा, पर हम सभी को मिलकर काम करना होगा ,असमाजिक गतिविधिया पर तत्काल हिन्दू जागरण मंच को संपर्क करे हमारा कार्य समाज के प्रत्येक वर्ग में जनजागरण और उनकी संस्कृति की सुरक्षा करना है उक्त जागरण बैठक में धमतरी नगर सहसंयोजक शुभम केशवानी, कुरूद खंड संयोजक संस्कार साहू,युवा प्रमुख गजेन्द्र साहू,धनंजय साहू तथा रामपुर के युवा साथी ग्राम संयोजक चेतन यादव , सहसंयोजक ऐश्वर्य साहू,तिलक साहू, युवा टोली रविकांत साहू, पंकज मरकाम,तेजराम रात्रे,टीकम साहू,डिकेश साहू,निखिल दास, परमेश्वर साहू,गिरधर साहू,लिलेश साहू,गणेश निषाद,राजेश साहू आदि युवा साथी बड़ी संख्या में उपस्थित थे । जिनको ग्रामीण आंतरिक समाज की सुरक्षा का दायित्व दिया गया।