कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा का नगरी विकासखंड दौरा, प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी से की मुलाकात

धमतरी, 4 दिसंबर 2025/– कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा आज धमतरी जिले के नगरी विकासखंड के दौरे पर पहुंचे। अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने संकरा धान खरीदी केंद्र, बहुद्देश्यीय केंद्र बोईरगांव, लायब्रेरी, तथा विकासखंड में संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं और निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।
इसी दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ग्राम पिपरहिभरीं पहुँचे, जहाँ उन्होंने जन-मन योजना की हितग्राही सोनिया बाई कमार से भेंट कर उनका हाल-चाल जाना।
सोनिया बाई वही हितग्राही हैं जिन्हें छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह के अवसर पर राजधानी नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित भव्य राज्यिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से आवास की चाबी प्राप्त करने का गौरव मिला था।
सोनिया बाई ने आज अपनी खुशी साझा करते हुए कलेक्टर को प्रधानमंत्री से प्राप्त प्रणाम पत्र एवं प्रतीकात्मक आवास की चाबी दिखाई।
उन्हें आवास निर्माण हेतु ₹2 लाख तथा शौचालय निर्माण के लिए ₹12,000 की राशि स्वीकृत हुई है।
अपने परिवार की आय बढ़ाने के लिए उन्होंने अपनी 1 एकड़ भूमि में 40 आम के पौधे रोपे हैं, जिससे भविष्य में अतिरिक्त आय का स्रोत विकसित होगा।
साथ ही मनरेगा के तहत उन्हें बाड़ी निर्माण का लाभ मिला तथा मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण भी प्राप्त हुआ, जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। अब वे ग्राम की अन्य महिलाओं तथा हितग्राहियों के लिए प्रेरणादायक मिसाल बन चुकी हैं।
जन-मन योजना का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को आवास, आजीविका एवं आत्मनिर्भरता के अवसर प्रदान कर उनकी जीवन गुणवत्ता में सतत सुधार लाना है।इस अवसर पर एसडीएम सुश्री प्रीति दुर्गम, सहायक विकास आयुक्त आदिम जाति विकास श्री विमल, सीईओ जनपद श्री रोहित भोजा, तथा जिला पंचायत से श्री धर्म और श्री अनुराग उपस्थित रहे।
