विकास को गति देने के साथ ही विधायक ओंकार साहू संगठन को मजबूती प्रदान करने नहीं छोड़ रहे कोई कसर
निभा रहे मजबूत विपक्ष की भूमिका, विकास कार्यो को स्वीकृति दिलाने में भी हो रहे सफल
संगठन की नियुक्तियों में विधायक ओंकार साहू की सलाह रही अहम, आगे भी होने वाले नियुक्तियो में विधायक की पसंद को मिल सकती है प्राथमिकता

धमतरी । विधायक ओंकार साहू सम्पूर्ण धमतरी विधानसभा में विकास को गति जुटे हुए है। जिसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा व जिम्मेदारियों का बेहतर तरीके निर्वहन कर रहे है।
उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पूर्व जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए तो धमतरी विधानसभा से कांग्रेस ने मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू को प्रत्याशी बनाया। लंबे समय बाद कांग्रेस द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया था। उक्त चुनाव में ओंकार साहू का सीधा मुकाबला भाजपा के सशक्त दावेदार व तत्कालीन विधायक रंजना साहू से था। इस मुकाबले में ओंकार साहू विजयी रहे। इसके पश्चात सत्ता संगठन के बीच तालमेल बनाकर काम करते रहे। बता दे कि वे जब मंडी अध्यक्ष रहे तो किसान हितों में अनेक कार्य किये जिनका लाभ कांग्रेस पार्टी व उन्हें चुनाव के दौरान मिला।
विधायक व जनप्रतिनिधि के रुप में ओंकार साहू अब तक दो साल के कार्यकाल में सफल साबित हुए है। इस दौरान उन्होने कांग्रेस संगठन की मजबूती हेतु हर संभव प्रयास किया। संगठन में सक्रियता के चलते अपनी अलग छाप छोड़ चुके है। उनका जिला संगठन में अलग प्रभाव नजर आता है। पूर्व में हुई कुछ नियुक्तियो में भी श्री साहू की सलाह अहम रही है। और ऐसा माना जा रहा है कि आगे होने वाली संगठनात्मक नियुक्तियों में भी विधायक ओंकार साहू की पसंद को प्राथमिकता दी जाएगी।
ओंकार साहू के विधायक बनने के बाद और ज्यादा सक्रिय हुआ संगठन
पहले कांग्रेस संगठन में बिखराव नजर आता था कई बार गुटबाजी भी सतह पर आ जाती थी, लेकिन जब से ओंकार साहू विधायक निर्वाचित हुए संगठन में एकता ज्यादा मजबूत नजर आने लगी है। बीते काफी समय से संगठन और ज्यादा सक्रिय हो गया है। जनहित के मुद्दों पर कांग्रेस संगठन मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने में सफल रहा है। इसके विधायक का योगदान व सक्रियता शामिल रहा है।
हर आयोजनो, आंदोलनो में रहती है विधायक की सहभागिता
विधायक ओंकार साहू सक्रिय विधायक के रुप में पहचान बना चुके है। धमतरी से लेकर विधानसभा तक जनहित के मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद करते रहे है। विधानसभा में भी विकास व जनहित के मामले में सरकार को घेरते रहे है। पार्टी द्वारा जिले में होने वाले विविध आयोजन, आंदोलनो में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है और नेतृत्व करते है। जब कभी विधायक को सूचना मिलती है कि कहीं शासकीय व्यवस्था की लापरवाही से किसी नागरिक को पीड़ा हुई तो वे मौके पर पहुंचकर न्याय के लिए लड़ाई लड़ते है।

