सिंध गरबा नाईट के पूर्व समाजजन जोर शोर से ले रहे ट्रेनिंग

धमतरी। सिंध गरबा नाईट की ट्रेनिग जोरशोर से आमापारा सिंधी धर्मशाला मे जारी है। ट्रेनिंग का उद्घाटन संतो द्वारा एवं पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष चंदू जसवानी द्वारा हुआ। इस अवसर पर सभी संतो ने नारायण भाई साहब अमर भाई साहब महेश जिज्ञासी, संत लोकेश, मनीष जिज्ञासी, हितेश जिज्ञासी, सिंध गरबा नाइट को आशीर्वाद दिया। अध्यक्ष चंदू जसवानी ने कहा कि हमारे समाज की महिलाओं में बहुत काबिलियत है सिंध गरबा नाइट सिंधी समाज के लिए एक अच्छा आयोजन है। यह एकता का प्रतीक है। संत नारायण उदासी ने कहा कि हमारे महिलाएं जागरूक हो चुकी है और हमारे समाज की महिलाएं, बच्चें जब समाज में गरबा खेलती है तो समाज का गौरव बढ़ता है इस अवसर पर तुलसी दरबार की संत अमर भाई साहब ने कहा की बहुत ही शानदार तरीके से गरबा खेला जाता है समाज का प्रतीक दिखता है। टेऊरामदरबार के संत लोकेश ने कहा कि मैं गरबा में माता की भक्ति का प्रतीक देख रहा हूं। रोमी सावलानी और सुनील रेवरानी ने कहा कि यहां महिलाएं लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है और अपने तरीके से माता की भक्ति में डूब जाती है और समाज में अपना एक योगदान देती है। इस अवसर पर बंटी वाधवानी अशोक बुधवानी अशोक डुमबानी अमर पिंजनी अशोक वाधवानी सिंध शक्ति महिला संगठन के महा संरक्षण प्रिया पंजवानी अध्यक्ष पार्वती वाधवानी सचिव साक्षी वाधवानी कोषाध्यक्ष शारदा चावला दिशा कामरानी रोमा राहूजा जया चावला प्रिती पिजानी रिया सोनेटा मोना वाधवानी श्वेता नानकानी सरला डोडवानी मुस्कान वाधवानी सिमरन वाधवानी किरण ग्वालानी पलक सुंदरानी दीपा जसवानी तानया चावला कुमकुम रेवलानी सहित लगभग 300 लोग ट्रेनिंग ले रहे है।

