कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर विकास के लिए है सक्रिय, दिलाई 1.80 करोड़ के विकास कार्यो की स्वीकृति
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत कुरूद विधायक अजय चंद्राकर की अनुशंसा पर कुरूद क्षेत्र के लिए लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति हुई। भागवत चंद्राकर घर से मुक्ति धाम तक पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 19 लाख 44 हज़ार, धमतरी के नगर पंचायत कुरूद में मुख्य सड़क से औद्योगिक क्षेत्र तक पहुंच मार्ग निर्माण कार्य पार्ट नंबर 1 की लगत 18 लाख 35 हजार नगर पंचायत कुरूद के मुख्य सड़क से ओद्योगिक क्षेत्र पहुंच मार्ग पार्ट 2 निर्माण 15 लाख 87 हजार, ग्राम पंचायत हतबंद मुख्य मार्ग से मुक्तिधाम पहुंच मार्ग 19, 45 लाख, ग्राम पंचायत डांडेसरा में प्राथमिक शाला पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 13.47 लाख, ग्राम पंचायत खुरसेंगा में मुक्तिधाम पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 14.05 लाख, ग्राम पंचायत बगोंद में राखी बांट मुक्तिधाम पहुंच मार्ग में निर्माण कार्य 18.38 लाख, ग्राम मेंडरका में मुख्य मार्ग से मुक्तिधाम पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 7 लाख रुपए और मगरलोड विकासखंड के ग्राम खैरझिटी में शासकीय हाईस्कूल से मुख्य मार्ग तक पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 13.30 लाख, ग्राम खैरझिटी में माध्यमिक शाला पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 20 लाख, ग्राम चंदना में राजीव गांधी एवं शासकीय राशन दुकान पहुंच मार्ग निर्माण 20 लाख आदि शामिल है। श्याम साहू भीमदेव साहू कुलेश्वर चंद्राकर रविकांत चंद्राकर भानु चंद्राकर, मालकराम साहू त्रिलोकचंद्राकर गोकरण साहू होरी लाल साहू पुष्पेंद्र साहू आनंद यदु चोवा राम साहू कृष्णकांत साहू अनुराग चंद्राकर कमलेश चंद्राकर टिकेश साहू, धनेश्वरी साहू मीनाक्षी साहू ने विधायक का आभार व्यक्त किया।