अनंतनाग आतंकी हमले में शहीद जवानों को शहर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
धमतरी। अनंतनाग आतंकी हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी और भारतीय सेना के तीन जवानों ने अपनी जान कुर्बान कर दी. आतंकियों का मुकाबला करते हुए कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट समेत एक और जवान शहीद हुआ है. पूरा देश शहीद सपूतों को नम आंखों से नमन कर रहा है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमतरी शहर के द्वारा घड़ी चौक में श्रद्धांजलि सभी का आयोजन कर देश के लिए दिए गए उनके कुर्बानी को याद करते हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस दौरान नगर निगम के महापौर विजय देवांगन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष आकाश गोलछा, जिला पंचायत सभापति कविता बाबर, मंडी उपाध्यक्ष विजय प्रकाश जैन, पूर्व पीसीसी आनंद पवार, सेवादल जिला अध्यक्ष होरीलाल साहू, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव विक्रांत पवार, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, प्रवीण नामदेव, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी, शास्त्री सोनवानी, शबीना अंजुम महेश जसूजा, गणेश सचदेव, शत्रुघ्न पांडे, रुद्रा साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।