शेखन साहू ने संभाला खंरेगा सोसायटी का कार्यभार
सहकारिता को मजबूत बनाकर कृषि को उन्नतशील करने दे अपना योगदान-: दयाराम साहू
बिना संस्कार, नही सहकार, बिना सहकार नही उद्धार – नेहरू निषाद
धमतरी- सोसाइटीयो में चुनाव न होने के कारण वर्तमान में चल रहे धान खरीदी सहित सोसाइटी से मिलने वाली किसानों को अन्य सुविधाओं सहित व्यवस्था के संबंध में किसी प्रकार के परेशानी ना हो इसलिए प्रदेश सरकार द्वारा समिति स्तर पर मनोनीत करने का क्रम जारी हो गया. इसी के तहत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति खंरेगा मे ग्राम दर्री के सार्वजनिक क्षेत्र में एक लंबे समय से कार्य कर रहे हैं उन्नतशील कृषक शेखन साहू की नियुक्ति की गई है उक्त नियुक्ति के पश्चात एक औपचारिक कार्यक्रम में सोसाइटी में आज पदभार ग्रहण करते हुए धान बेचने के लिए आए हुए कृषकों के साथ मिलकर तुरंत समिति स्तर पर व्यवस्था देखते हुए किसानों को जो सुविधाएं प्रदान किया जा सके उसके संबंध में निर्देश देते हुए कहा है कि टोकन सहित धान बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसलिए किसान हित में वे सदैव समर्पित भाव से उन्हें सेवा देने के लिए कार्य करते रहेंगे। इससे पूर्व समिति की ओर से शेखन साहू का स्वागत व्यवस्थापक सहित समिति कर्मचारियों द्वारा किया गया तत्पश्चात उन्होंने सभी की मीटिंग भी आहूत की। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित सहकारिता प्रदेश प्रवक्ता दयाराम साहू ने कहा कि सहकारिता किसानो की सेवा का सबसे प्रमाणित मंच है इसके माध्यम से इसे मजबूत करते हुए कृषि को उन्नतशील बने अपना योगदान देने जिम्मेदारी का निर्माण बखूबी से करें।छत्तीसगढ़ शासन पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद ने कहा कि सहकारिता पखवाड़ा चल रहा है सहकारिता कों नए आयाम देने केंद्रीय सहकारिता मंत्री प्रतिबद्ध है , सहकारिता में सहकार कि भावना के साथ साथ संस्कार होना चाहिए.इस अवसर पर
उपस्थित रहे नेहरू निषाद अध्यक्ष पिछड़ा आयोग अध्यक्षता दयाराम साहू मंत्री सहकार भारती छत्तीसगढ़ एवं सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी के उपस्थिति में अध्यक्ष शहर लाल साहू को शपथ ग्रहण कराया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से अमेरिका ध्रुव सरपंच खरेंगा कार्यक्रम का संचालन हिरेंद्र साहू अध्यक्ष सहकार भारती श्रीमती गीतेश्वरी निरंजन साहू सरपंच दरी रामकुमार यादव पूर्व अध्यक्ष सहकारी समिति गोपाल साहू जनपद सदस्य नरोत्तम साहू महामंत्री सहकार भारती टोपी लाल साहू मिलापअर्जुन सोनकर मिश्रीलाल पटेल मोहनलाल साहू पूर्व सरपंच सुभाष साहू अध्यक्ष शाला विकास प्रबंधन समिति राधेलाल साहू काशीराम साहू सरपंच परसुली खुमान साहू रामखिलावन साहू टीकाराम डहारे धर्मदास महिलांग खिलेश साहू पटेल मधु साहू चुनू राम निषाद गहेश्वर साहू समिति प्रबंधक भेदुराम साहू प्रेमलाल साहू जोगेश्वर साहू डा, जुगेश्वर साहू पुष्कर सेन भूखन साहू, राधेलाल सहू के साथ बड़ी संख्या में सोसाइटी में किसान बंधु एवं तौल करने वाले साथी गन हेमाल साथी उपस्थित रहे.