Uncategorized
धमतरी सिन्हा समाज जागरूक समाज है- रामू रोहरा
सिन्हा समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री
धमतरी। डड़सेना सिन्हा (कलार) समाज द्वारा युवक युवती परिचय एवं पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा शामिल हुए।उन्होंने समाजजनों को इस आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर उन्होंने सिन्हा समाज के पदाधिकारियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से फिजूलखर्ची में कमी आती है। जोड़ियां तो ऊपर वाला बनता है लेकिन उन्हें मिलाने का नेक काम समाज व्दारा किया जा रहा है। सिन्हा समाज बहुत ही जागरुक समाज की श्रेणी आता है। धमतरी सिन्हा समाज एकजुटता भी दिखाई देती है।सिन्हा समाज की राजनीति में भी अच्छी खासी पकड है।