आमदी के डिगेश्वर साहू को सीआरपीएफ में चयनित होने पर दी गई बधाई

नगर पंचायत आमदी के होनहार युवक डिगेश्वर साहू पिता राजेंद्र साहू, को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में चयनित होने पर नगर के नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी। डिगेश्वर साहू अपनी ट्रेनिंग के लिए रवाना हो चुके हैं।उनकी इस अद्वितीय उपलब्धि पर नगर और समाज के सभी लोगों ने गर्व प्रकट किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डिगेश्वर साहू की मेहनत, साहस और समर्पण को सराहते हुए, उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया गया।यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे नगर पंचायत आमदी और समाज के लिए गर्व का विषय है। हम आशा करते हैं कि डिगेश्वर साहू अपनी नई जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और लगन के साथ निभाएंगे और समाज व देश का गौरव बढ़ाएंगे।इस अवसर पर हेमन्त माला (अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति, शा. नवीन महाविद्यालय आमदी), मनोज साहू (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, आमदी), ऋषभ ठाकुर, श्रीमती कविता साहू, मन्नू, बंशी, ललित, चुम्मन, और बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं नगरवासी उपस्थित रहे।
