Uncategorized
धमतरी में भाजपा की जीत होगी, अब भाजपा युक्त और कांग्रेस मुक्त विकास होगा- पं. राजेश शर्मा

धमतरी नगर निगम चुनाव में 11 फरवरी को सुबह से शाम यक मतदान हुआ, सभी 40 वार्डो में महिला, पुरुष युवाओं ने बढ़ चढ़ कर मतदान किया, इस बीच बूथों से लेकर चाय की चौपालों तक जीत हार के दावे चलते रहे।धमतरी के समाज सेवी और भाजपा नेता पँ राजेश शर्मा भी लगातार सक्रिय रहे, लगातार सभी 40 वार्डो का दौरा करते रहे, और हर एक मतदाता से वोट जरूर देने की अपील करते रहे।पँ राजेश शर्मा ने कहा कि पूरा चुनावी महौलबॉट हवा भाजपा के पक्ष में बह रही है, जिमसें कांग्रेस निगम से साफ हो जाएगी, पँ राजेश शर्मा ने कहा कि अब धमतरी में जो विकास होगा वो कांग्रेस मुक्त और भाजपा युक्त होगा।
