परंपरागत खेलो से शारीरिक और मानसिक दक्षता दोनों का विकास होता है सुनिश्चित – दीपक सिंह ठाकुर
बिरगुड़ी में आयोजित कब्बड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

धमतरी । नगरी के समीप स्थित ग्राम बिरगुड़ी में परंपरागत खेल कब्बड्डी का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सनातन सेना धमतरी के प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के परंपरागत खेलो से शारीरिक और मानसिक रूप से दक्षता का विकास सुनिश्चित होता है, कब्बड्डी हमारा ग्रामीण क्षेत्रों का एक परंपरागत खेल है इस खेल के माध्यम से खिलाडिय़ों में संगठनात्मक रूप से कार्य करने की दक्षता विकसित होता है । श्री सिंह ने कहा कि सभी प्रतिभागी टीमों को अग्रिम बधाई है, जीत की, किसी भी खेल को खिलाड़ी भावना से खेलना चाहिए, हार जीत तो खेल का हिस्सा है । युवाओं का खेल के साथ साथ सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और आध्यात्मिक क्षेत्रों में भी भूमिका अग्रणी होनी चाहिए । उन्होंने गांव गांव में बढ़ती नशाखोरी, अपराध पर चिंता जाहिर करते हुए, युवाओं को इससे बचने की सलाह देते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल उन्नयन के माध्यम से हम बेहतर कल का निर्माण कर सकते हैं। कार्यक्रम में नव युवा समिति बिरगुड़ी के द्वारा धूमधाम से जुलूस निकाला गया। युवाओं ने मुख्य अतिथि दीपक सिंह ठाकुर का स्वागत सम्मान किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में आशीष, तुषार भी सम्मिलित हुए। अकबर कश्यप एवं करण सेन ने भी अपना उद्बोधन दिया।


