जर्जर कोलियारी खरेंगा मार्ग निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने शुरु की पदयात्रा
विधायक रंजना साहू, रामू रोहरा, राजेश शर्मा, उमेश साहू सहित जनप्रतिनिधि नेताओं ने भी पदयात्रा का किया समर्थन
सड़क निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए शामिल
धमतरी । सड़क संघर्ष समिति द्वारा कोलियारी दर्री खरेंगा दोनर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर जन आंदोलन सड़क सत्याग्रह पदयात्रा कोलियारी से रायपुर विधानसभा तक आज निकाली गई। पदयात्रियों का विधायक रंजना साहू ने परम्परा अनुसार तिलक लगाकर आरती कर पदयात्रा शुभारंभ की। इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा, भाजपा नेता समाजसेवी राजेश शर्मा, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, शहर भाजपा अध्यक्ष विजय साहू, अवेन्द्र साहू, अज्जु देशलहरे, पार्षद श्यामा साहू, श्यामादेवी नरेश साहू सहित बड़ी संख्या में पद यात्री शामिल हुए। उक्त नेताओं ने पदयात्रियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि कोलियारी से होकर दर्री, खरेंगा, देवपुर जोरातराई सड़क की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि अब उसमें पैदल चलना भी दूभर हो गया है दुर्घटनाओं में कई लोगो की मौत हो चुकी है। उक्त मार्ग का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। वे सड़क संघर्ष समिति की पदयात्रा व मांगो का समर्थन करते है।
ज्ञात हो कि 20 वर्ष बाद भी सड़क की स्थिति नहीं सुधरी वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है जिसका समापन सत्र 18 जुलाई से प्रारंभ होना है क्षेत्र के 23 गांव के लोगों ने इस आशा के साथ की अनुपूरक बजट में यह बहुप्रतीक्षित मांग शामिल होकर मूर्त रूप ले ले इस हेतु आज से कोलियारी से लेकर ग्रामवासी पदयात्रा करते हुए छत्तीसगढ़ सदन तक पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। ग्राम वासियों में इतना आक्रोश है कि अनेक गांव में तो चुनाव बहिष्कार करने के निर्णय लिए जाने हेतु बैनर भी टांग दिए गए हैं। इस हेतु वह भी ग्रामीण संघर्ष समिति के सदस्यों से सतत संपर्क करते हुए उनकी मांगों को वहां तक पहुंचाने की बात कह रहे हैं। आश्वासन दिया गया था कि अप्रैल माह से सड़क का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा लेकिन इस बात पर भी प्रशासन कायम नहीं रहा।