सुबह 7 से 11 बजे तक स्कूल लगाने के आदेश का कुछ निजी स्कूल कर रहे उल्लंघन
भीषण गर्मी से बेहाल हो रहे स्कूली बच्चे, परिजनों ने की नियमो के पालन की मांग

धमतरी। छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर ने नया शेड्यूल जारी किया था जो 2 से 30 अप्रैल 2025 तक प्रभावी रहेगा। जारी आदेश के मुताबिक, सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और हायर सेकेंडरी स्कूल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होंगे। वहीं, जहां दो पालियों में चलने वाले प्राथमिक स्कूल और पूर्व माध्यमिक की कक्षाएं सुबह 7 से 11 बजे तक। हायर सेकेंडरी की कक्षाएं सुबह 11 से 3 बजे तक चलेंगी। बता दे कि गर्मी बढऩे के कारण यह फैसला लिया गया था। जिससे बच्चों को दोपहर की तेज धूप और गर्मी से बचाया जा सके। लेकिन इस आदेश का जिले में पूर्णत: पालन नहीं हो पा रहा है। कुछ निजी स्कूलों द्वारा मनमानी करते हुए सुबह 11 बजे तक स्कूल लगाने के समय का उल्लंघन करते हुए दोपहर 12.30 बजे 1 बजे तक लगाया जा रहा है। जिसके पश्चात बच्चों को घर पहुंचते डेढ़ से दो बज रहे है। ऐसे में सरकार की बच्चों को भीषण गर्मी से बचाने की मंशा पर पानी फिर रहा है। इस संबंध में परिजनों ने मांग की है कि शिक्षा विभाग इस ओर ध्यान दे और शासन द्वारा जारी आदेश का कड़ाई से पालन कराये ताकि बच्चों की सेहत पर खतरा न मंडऱाए।
ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से गर्मी काफी बढ़ी है। पारा 42 डिग्री तक पहुंच चुका है ऐसे में सुबह से धूप तेज हो जाती है। इस दौरान दोपहर तक स्कूल लगने से और कड़ी धूप और गर्मी में घर लौटने के दौरान बच्चें गर्मी से पस्त हो जाते है। बसों व अन्य वाहनो से घर वापसी के दौरान बच्चे बेहाल हो जाते है। इस संबंध में जिला शिक्षा विभाग द्वारा संज्ञान लिया जा रहा है और ऐसे स्कूल जो समय सीमा का पालन नहीं कर रहे है और मनमर्जी करते हुए अतिरिक्त समय तक बच्चों की क्लास लगा रहे है उन्हें चेतावनी पत्र जारी कर आदेश का पालन करने के निर्देश दिये जा रहे है। और इसके बाद भी निर्देशो का पालन नहीं होने पर नियमानुसार कार्रवाई भी की जा सकती है।
”गर्मी के चलते स्कूल लगाने का समय निर्धारित किया गया जिसका पालन कुछ स्कूलों द्वारा नहीं करने की शिकायत मिली है। इन स्कूलों को वार्निंग लेटर जारी किया जा रहा है इसके बाद भी यदि आदेश का पालन नहीं होगा तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। ÓÓ
टीआर जगदल्ले
जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी


