नियमित वेतन मिलने से कर्मचारियों में खुशी की लहर
नवयुक्त अधिकारी, कर्मचारी कल्याण संघ धमतरी ईकाई द्वारा महापौर व आयुक्त का किया गया धन्यवाद ज्ञापित
धमतरी। जगदीश (रामू) रोहरा, महापौर एवं श्रीमति प्रिया गोयल, आयुक्त के नगर पालिक निगम, धमतरी में पदस्थ होने के उपरांत से निगम के समस्त अधिकारी,कर्मचारियों को प्रति माह वेतन का नियमित रूप से भुगतान प्राप्त हो रहा है। जबकि पूर्व में प्रतिमाह नियमित रूप से वेतन भुगतान प्राप्त नहीं हो पाता था, कई बार वेतन भुगतान में 2 से 3 माह तक विलंब हो जाता था। समय पर एवं नियमित वेतन भुगतान नहीं होने से कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों एवं पारिवारिक दायित्वो के निर्वहन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। महापौर एवं आयुक्त नगर पालिक निगम के कुशल प्रशासनिक नेतृत्व में कर्मचारियों को नियमित रूप से वेतन भुगतान किये जाने के फलस्वरूप अधिकारियों कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। प्रतिमाह वेतन भुगतान किये जाने से अधिकारी कर्मचारीगण अपने पारिवारिक दायित्वों का निर्वाह सुगमता पूर्वक कर पा रहे है। नवयुक्त अधिकारी,कर्मचारी कल्याण संघ धमतरी ईकाई के समस्त पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण महापौर एवं आयुक्त का सहृदय धन्यवाद ज्ञापित करता है।


