नन्हे बालक के लिए छलका महापौर का वात्सल्य, लोगों ने देखा रामू रोहरा का संवेदनशील रूप

धमतरी। आमतौर पर प्रशासनिक कार्यों और विकास योजनाओं में व्यस्त रहने वाले महापौर रामू रोहरा का एक अलग ही रूप देखने को मिला, जिसने हर किसी का दिल छू लिया। उनके कार्यालय में जब लोग मुलाकात के आए तो उनमें एक छोटा सा बालक भी शामिल था वह बड़ी बेबाकी से साथ महापौर के पास आकर खड़ा हुआ, तो महापौर ने झुककर न सिर्फ उसे गोद में उठा लिया, बल्कि उसके माथे को चूमते हुए उसमें अपने पास कुर्सी में स्थान देते हुए स्नेह से भर उठे। यह दृश्य जैसे ही कैमरों में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने महापौर की मानवीय संवेदनशीलता की सराहना की। जहां एक ओर नेता आमतौर पर गंभीर और व्यस्त नजर आते हैं, वहीं महापौर का यह बचपन से जुड़ा स्नेहिल रूप जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया। कार्यालय में मौजूद लोगों ने बताया कि महापौर बच्चों के प्रति पहले से ही विशेष स्नेह रखते हैं, लेकिन इस तरह सार्वजनिक रूप से उनका वात्सल्य देखने को मिलना अपने आप में एक अनोखा अनुभव था। नेतृत्व केवल निर्णय लेने का नाम नहीं, बल्कि संवेदना और मानवीय जुड़ाव भी उतना ही आवश्यक है। ्र यह प्रतिक्रिया एक वरिष्ठ नागरिक की थी, जो उस वक्त वहां कार्यालय में मौजूद थे। महापौर का यह व्यवहार साबित करता है कि प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ यदि दिल में सच्चा स्नेह और संवेदना हो, तो नेतृत्व और अधिक प्रेरणादायक बन जाता है।
