Uncategorized
जिला जेल में योग शिविर का आयोजन, 252 बंदियों ने किया योग

धमतरी। महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं छ.ग. रायपुर के पहल पर प्रभारी जेल अधीक्षक श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर धमतरी के मार्गदर्शन में जिला जेल धमतरी में आयुष विभाग के वार्षिक कार्ययोजना के तहत प्रतिमाह जेल में परिरूद्ध बंदियों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अनुक्रम में जिला धमतरी के आयुष पाली क्लीनिक की डॉ. रेवती नेताम योग चिकित्सक एवं कुमारी र मगर, योग प्रशिक्षक धमतरी द्वारा जेल में आकर एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जेल में परिरूद्ध 252 बंदियों को योग कराकर योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ एवं मानसिक तनाव व अवसाद से मुक्त रहने के उपाय बताये गये। योग शिविर में जेल में पदस्थ नरेन्द्र कुमार डहरिया सहायक जेल अधीक्षक, दानी लाल साहू शिक्षक, एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

