भाजपाई प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से की मुलाकात, की बेहतर पुलिसिंग की मांग
जब तक नशे के अवैध कारोबार पर कड़ाई से कार्यवाही नहीं होगी अपराधों पर लगाम नहीं लगाया जा सकता है - रंजना साहू

धमतरी। भाजपाईयों का एक प्रतिनिधिमंडल ने धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार से मुलाकात की। इस बीच प्रतिनिधि मण्डल ने धमतरी जिले में घटित अपराधों को लेकर चिंता जाहिर की। नशे के कारोबार में प्रभावी तरीके से रोक नहीं लगने के कारण ही धमतरी में लगातार अपराध बढ़ रहा है। इस पर पूर्व विधायक रंजना साहू ने धमतरी जिले में पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने की मांग की। नशे के सौदागरों पर कड़ाई से कार्रवाई करने की भी मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक जुआ शराब गांजा नशीली दवाइयां के कारोबार पर कड़ाई से कार्यवाही नहीं होगी अपराधों पर लगाम लगाया नहीं जा सकता इसलिए धमतरी पुलिस को और प्रभावी तरीके से पुलिसिंग करने की जरूरत है। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व पूर्व विधायक रंजना साहू, जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा जिला मंत्री हेमंत चंद्राकर , गंगरेल मंडल अध्यच्छ,जिला पंचायत सदस्य मोनिका देवांगन, विजय साहू ,नरेंद्र रोहरा, विजय मोटवानी ज्ञानीराम रामतेके ऋषभ देवांगन ,रिकी गंगवानी, देवेश अग्रवाल ,विशाल रामरख्यानी समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।