Uncategorized
धमतरी पुलिस द्वारा आयोजित किया गया गुम मोबाइल की सुपुर्दगी व हेलमेट वितरण कार्यक्रम
एसपी, ए एस पी, डी एस पी सहित पुलिस विभाग क़े अधिकारी कर्मचारी और गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित

गांधी मैदान, कोतवाली के सामने, धमतरी पुलिस द्वारा गुम हुए मोबाइल की सुपुर्दगी,हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.साथ ही सायबर अपराध, यातायात नियम व नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान एसपी सूरज सिंह परिहार, ए एस पी मणिशंकर चंद्रा सी एस पी अभिषेक चतुर्वेदी डी एस पी मोनिका मरावी कोतवाली प्रभारी राजेश मराई यातायात प्रभारी खेमराज साहू सायबर सेल प्रभारी प्रदीप सिंह सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
